Search

रांची : सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप निर्माण के विरोध में सीएम का पुतला दहन

Ranchi: सिरमटोली में फ्लाईओवर रैंप निर्माण के विरोध में आदिवासी संगठन के सदस्यों ने अल्बर्ट एक्का चौक पर सीएम हेमंत सोरेन का पुतला फूंका. इस दौरान आदिवासी संगठनों ने अबुआ सरकार लुटेरी है के अलावा भी कई तरह की नारेबाजी की. वहीं पुतला दहन से पहले आवासी संगठन के लोग पुलिस के साथ उलझ गए और धक्का-मुक्की की. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आदिवासी संगठन के लोग भारी संख्या में जयपाल सिंह स्टेडियम से अल्बर्ट एक्का चौक आ रहे थे और वहां पर सीएम का पुतला दहन करने वाले थे. हालांकि इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें रोक दिया. जिसके बाद लोग आक्रोशित हो गए और पुलिस के साथ उलझ गए. इसे भी पढ़ें - जेडी">https://lagatar.in/fight-in-beer-bar-located-at-jd-high-street-mall-two-including-manager-arrested/">जेडी

हाई स्ट्रीट मॉल स्थित बियर बार में मारपीट, मैनेजर समेत दो गिरफ्तार
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp