स्टाइल में पुलिस ने चार अपराधियों को दबोचा, सिविल ड्रेस में पिस्टल लहराते दिखी पुलिस
तीन अपराधी गिरफ्तार
हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि शूटर की तलाश की जा रही है. इसके लिए जिला पुलिस की टीम लगी हुई है. तीनों आरोपी हत्या की साजिश रचने में शामिल थे और शूटर को इन्हीं के द्वारा पनाह दिया गया था. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एक उग्रवादी संगठन के पांच करोड़ के लेनदेन के विवाद की वजह से ही राजेंद्र साहू की हत्या की गई है. बताया जा रहा है कि मामला नोटबंदी के समय का जुड़ा हुआ है. हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है. इसे भी पढ़ें- मंडल">https://lagatar.in/legal-awareness-camp-at-mandal-kara-koderma-cjm-speak-create-positive-thinking-bandi/">मंडलकारा कोडरमा में विधिक जागरुकता शिविर, सीजेएम बोलें- सकारात्मक सोच पैदा करें बंदी [wpse_comments_template]
Leave a Comment