Ranchi : तीन दिवसीय कोल इंडिया मेडिकल कॉन्फ्रेंस का समापन सोमवार को सीसीएल दरभंगा हाउस कन्वेंशन सेंटर में हुआ. इस कॉन्फ्रेंस में देश के करीब 200 चिकित्सकों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन कोल इंडिया के अध्यक्ष पीएम प्रसाद ने किया. वहीं सीसीएल के सीएमडी डॉ बी वीरा रेड्डी उपस्थित हुए. बता दें कि इस कॉन्फ्रेंस का विषय एकीकृत स्वास्थ्य सेवा प्रणाली तकनीकी नवाचार था. देश के प्रसिद्ध चिकित्सक पद्मश्री डॉ एनके पांडे एवं अन्य ने विभिन्न विषयों पर संबोधन किया. कार्यक्रम के समापन में कोल इंडिया के निदेशक विनय रंजन बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.
विजयी चिकित्सकों का श्रेणीवार नाम
डीएनबी सत्र
प्रथम: डॉ. नरेश कोलिपक्का, डीएनबी रेसिडेंट, सीसीएल
द्वितीय: डॉ अनुश्री डीके, डीएनबी रेसिडेंट, सीसीएल
चेयरमैन अवार्ड सत्र
प्रथम : डॉ. नीता प्रकाश, एमएस, एमसीएल
द्वितीय : डॉ. कन्दुकुरी ची, डिप्टी. एमएस, डब्ल्यूसीएल; डॉ केसी सूर्यनारायण, डिप्टी. एमएस, डब्ल्यूसीएल
तृतीय : डॉ. अरिंदम बनर्जी, एमएस, ईसीएल
फ्री पेपर सत्र
प्रथम : डॉ. जीतेन्द्र कुमार, एमएस, सीसीएल
द्वितीय : डॉ. अंशुल कुमार, एमएस, बीसीसीएल; डॉ. संजय कुमार केडिया, सीएमओ, सीसीएल
तृतीय : डॉ. प्रदीप कुमार तिवारी, सीनियर एमओ, बीसीसीएल
सांत्वना पुरस्कार : डॉ. सत्राजीत रॉय, एमएस, ईसीएल
केस प्रेजेंटेशन सत्र
प्रथम : डॉ. महेंद्र कुमार साहू, सीनियर एमओ, एमसीएल
द्वितीय : डॉ. सोनम जैन, एमएस, डब्ल्यूसीएल; डॉ. अनीता कुमारी, एमएस, सीसीएल
तृतीय : डॉ. सुमन पाल, एमएस, एसईसीएल
सांत्वना पुरस्कार : डॉ. खुशबू सावन, एमएस, सीसीएल
इसे भी पढ़ें – रिम्स ट्यूटर की समय सीमा निर्धारित करने के खिलाफ दायर याचिका HC ने की खारिज
[wpse_comments_template]