Search

रांची : कोयला मंत्री ने सीएमपीडीआई में टेस्ट लैब का किया उद्घाटन

Ranchi : कोयला मंत्री किशन  रेड्डी ने कोल इंडिया की सहयोगी कंपनी रांची स्थित सीएमपीडीआई में गुरुवार को 5जी यूज केस टेस्ट लैब का उद्घाटन किया. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस लैब का उद्देश्य कोयला क्षेत्र के डिजिटल परिवर्तन और तकनीकी परिदृश्य को आगे बढ़ाना है. 5जी यूज केस टेस्ट लैब कोयला उद्योग की जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार किए गए विभिन्न 5जी आधारित अनुप्रयोगों के विकास, परीक्षण और अनुकूलन के लिए एक परीक्षण स्थल के रूप में कार्य करता है. कोयला मंत्री रेड्डी ने सरएमपीडीआई के कार्यों की सराहना की. कहा कि सीएमपीडीआई हमेशा नवाचार में अग्रणी रहा है. अनुसंधान और विकास के माध्यम से सीएमपीडीआई खनन को अधिक सुरक्षित, कुशलतापूर्ण और पर्यावरण की दृष्टि से टिकाऊ बना रहा है.  5जी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस लैब की स्थापना खनन क्षेत्र की उभरती चुनौतियों का सामना करने के लिए अत्याधुनिक तकनीकों का लाभ उठाने में सीएमपीडीआई के नेतृत्व को और मजबूत करती है. मौके पर कोयला सचिव विक्रम देव दत्त, अपर सचिव विष्मिता तेज, कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद, सीएमपीडीआई सीएमडी, सीसीएल सीएमउ निलेन्दु कुमार सिंह, ईसीएल सीएमडी सतीश झा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. यह भी पढ़ें : बीमार">https://lagatar.in/ranchi-cm-hemant-soren-reached-medica-to-meet-ailing-kadiya-munda/">बीमार

कड़िया मुंडा से मिलने मेडिका पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp