शुक्रवार को एक दलाल की हुई है गिरफ्तारी
आरपीएफ को रांची स्टेशन पर पिछले कुछ दिनों से टिकट दलाल के सक्रिय होने की सूचनाएं मिल रही थी. इसी सूचना के आधार पर शुक्रवार को तत्काल टिकट के साथ दलाल को पकड़ा गया था. इससे संबंधित पहलुओं की जांच हो रही है. हालांकि उन्होंने बताया कि सीसीटीवी के माध्यम से बुकिंग काउंटर की पिछली गतिविधियों की निगरानी की जा रही है इसे भी पढ़ें- रांची:">https://lagatar.in/ranchi-ticket-broker-caught-from-railway-booking-counter/16695/">रांची:रेलवे बुकिंग काउंटर से टिकट दलाल धराया ऑनलाइन ई-टिकट बनाने की प्रक्रिया में दलाल ज्यादा सक्रिय रहते हैं. इसमें फर्जी आईडी के माध्यम से टिकट बनाए जाते हैं. लेकिन प्रबल सॉफ्टवेयर (पैसेंजर रिकार्ड सिस्टम फॉर एक्शन अगेंस्ट बरगलरी) की मदद से गलत तरीके से बन रहे टिकटों पर नजर रखी जाती है. पिछले कुछ महीनों में इस सॉफ्टवेयर की मदद से आरपीएफ छापा मारकर कई दलालों को पकड़ चुकी है.
रांची और हटिया स्टेशन में पहले भी आ चुके हैं मामले
रांची और हटिया स्टेशन में पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. 2019 के अगस्त महीनें में हटिया स्टेशन के जेनरल बुकिंग काउंटर से एक कर्मी 1.37 लाख रुपये लेकर चपत हो गया था. जबकि 2017 में हटिया स्टेशन में ही रेलवे के फर्जी टिकट बनाने का एक बड़ा घोटाला सामने आया था. जिसके सामने आने पर हटिया स्टेशन के दस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया था. इसे भी देखें-शहर में रेल टिकट दलालों पर की गई छापेमारी
- 24 नवंबर 2018 को तुपुदाना के देवकमल टुर एंड ट्रैवल्स से 1.72 लाख रुपए के टिकट बरामद
- 7 अप्रैल 2019 को बरियातु के ए टु जेड कंप्युटर से 45665 रु के टिकट बरामद
- 11 अप्रैल 2019 को सेक्टर दो स्थित स्वर संवाद से 1.72 लाख के टिकट बरामद
- 22 अगस्त 2019 को हटिया स्थित अपेक्स साइबर विला से 2, 350 रु के टिकट बरामद
- 21 मई 2020 के विद्यानगर हरमू केके इंफोटेक से 17,005 रु के टिकट जब्त
- 26 मई 2020 को चुटिया द्वारिकापुरी से 25,485 रु के टिकट दलाल की गिरफ्तारी
- 9 जनवरी 2021 को रांची स्टेशन से तत्काल टिकट के साथ दलाल गिरफ्तार

Leave a Comment