Search

रांची : गोस्सनर कॉलेज में दो दिवसीय युवा महोत्सव ‘सप्तरंग’ की रंगारंग शुरुआत

Ranchi: गोस्सनर कॉलेज में दो दिवसीय (2024–2025) युवा महोत्सव ‘सप्तरंग’ की रंगारंग शुरुआत हुई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेईएल चर्च सीआरसी के विशप सीमांत तिर्की ने दीप प्रज्वलित कर महोत्सव का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने युवाओं को देश का गौरव बताते हुए कहा कि आज के युवा अपने कौशल और प्रतिभा के दम पर अपने महाविद्यालय, राज्य और देश का नाम विश्व मंच पर रोशन कर रहे हैं.

 

उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों में ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों को अपनी छिपी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है और विविध संस्कृतियों को करीब से जानने का मौका मिलता है. प्रो. इंचार्ज इलानी पूर्ति ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्रों में नई ऊर्जा का संचार करते हैं और उन्हें बेहतर नेतृत्व गुण विकसित करने का अवसर प्रदान करते हैं.

Uploaded Image

 

मंच का संचालन प्रो. विनय जॉन, प्रो. गोल्डन बिलुंग और प्रो. आदित्य कुमार ने संयुक्त रूप से किया. वहीं, धन्यवाद ज्ञापन प्रो. आशा रानी केरकेट्टा ने प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत कल्चरल कमिटी की इंचार्ज डॉ. मीना तिर्की ने अंगवस्त्र और पौधा भेंट कर किया.

 

महोत्सव के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक एवं रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें लिटरेरी इवेंट, वाद-विवाद, कोलाज, पोस्टर मेकिंग, क्ले मॉडलिंग, कार्टूनिंग, रंगोली, मेहंदी, साथ ही लाइव वोकल (इंडियन), ग्रुप सॉन्ग (इंडियन एवं वेस्टर्न), वेस्टर्न वोकल सोलो, फॉक ऑर्केस्ट्रा और स्किट प्रतियोगिता शामिल थीं.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp