Ranchi : रांची रेंज के कमिश्नर व डीआईजी अनूप बिरथरे और कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए ने मंगलवार को रांची में कई दुर्गा पूजा पंडालों का निरीक्षण किया. दोनों अधिकारियों ने पूजा पंडाल में विधि व्यवस्था, सुरक्षा इंतजाम, यातायात और पंडालों में सुरक्षा मानकों की वस्तुस्थिति का जायजा लिया. साथ ही पूजा समिति के सदस्यों को कई दिशा-निर्देश भी दिये. कमिश्नर और डीआईजी ने विसर्जन से पहले बिजली के तारों को हटाने और विसर्जन जुलूस तय रूट पर निकालने का निर्देश दिया है. साथ ही पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाने, बिजली और फायर एनओसी लेने, महिलाओं के लिए अलग से व्यवस्था करने और पर्याप्त संख्या में वालंटियर तैनात रखने के निर्देश दिये गये हैं. इस दौरान कोतवाली कई अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.