Search

रांची : बैंक खाता से 1.70 लाख की अवैध निकासी को लेकर साइबर थाना में शिकायत

Ranchi: बैंक खाता से 1.70 लाख रूपया की अवैध निकासी को लेकर साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है. यह शिकायत गुरुवार को नामकुम थाना क्षेत्र के आचार्यकुलम स्कूल के पास रहने वाले गंगा प्रसाद के द्वारा की गई है. किए गए शिकायत में कहा गया है कि उनका पंजाब नेशनल बैंक में गंगा प्रसाद राय के नाम से बचत खाता है. उनके खाता से सात अगस्त को 80 हजार निकाल लिया गया. इसके बाद उसी दिन मेरे खाते से 1.17 लाख रूपया पर्सनल लोन स्वीकृत कराकर करके उसमें से 1.16 लाख रूपया भी निकाल लिया गया. गंगा प्रसाद ने शिकायत में कहा है कि कुछ दिन पहले उनके मोबाइल पर अभिषेक शर्मा के नाम से एक लिक वाट्‌सएप पर आया था. गलती से उसे टच किया था. उसके बाद उनके एचडीएफसी बैंक के खाते से 19 हजार रूपया निकाल लिया गया था. गंगा प्रसाद ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक से जो उनके नाम से 1.17 लाख रूपया लोन लिया गया है, उसे हटाया जाए. क्योंकि लेन-देन हमने नहीं किया है. इसे भी पढ़ें - कांग्रेस">https://lagatar.in/how-did-congress-suddenly-remember-the-farmers-after-57-months-amar-bauri/">कांग्रेस

को 57 महीने बाद किसानों की याद अचानक कैसे आ गईः अमर बाउरी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp