Search

रांची: अबुआ साथी सेवा से शिकायतों का तुरंत हो रहा समाधान

Ranchi: रांची जिला प्रशासन की `अबुआ साथी` व्हाट्सएप सेवा (9430328080) से आम लोगों की शिकायतों का तेजी से समाधान हो रहा है. उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री की पहल पर शुरू हुई इस सेवा से कई लोगों को राहत मिली है.
मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना
सोनी देवी, पूजा कुमारी और कविता कुमारी को योजना की बकाया राशि 7500 रुपये अबुआ साथी पर शिकायत के तुरंत बाद मिल गई.
स्ट्रीट लाइट शिकायत पर एक्शन
पुंदाग और करमटोली में खराब स्ट्रीट लाइट की शिकायत पर लाइट तुरंत ठीक कराई गई. लोगों ने इतनी तेज कार्रवाई पर प्रशासन को धन्यवाद कहा.
कचरा उठाव की समस्या हल
जवाहर नगर में कचरा नहीं उठने की शिकायत पर तुरंत सफाई कराई गई और नियमित सफाई का निर्देश भी दिया गया. इसे भी पढ़ें -बाबूलाल">https://lagatar.in/babulal-marandi-taunts-jharkhand-governments-operation-jungle-loot/">बाबूलाल

मरांडी का तंज, झारखंड सरकार का “ऑपरेशन जंगल लूट”

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp