Ranchi: खेलगांव रांची स्थित टिकैत उमरांव शूटिंग रेंज में आयोजित दो दिवसीय रांची जिलास्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता का समापन हो गया. इस प्रतियोगिता में राइफल और पिस्टल कैटेगरी में 40 इवेंट आयोजित किये गये. लगभग 200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागी 11वीं झारखंड स्टेट राइफल चैंपियनशिप में भाग लेंगे. इसका आयोजन 21, 22 और 23 जनवरी को देवघर में किया जाएगा.
समापन समारोह के मुख्य अतिथि मधुकांत पाठक ने कहा कि सभी शूटर अपने पुराने स्कोर से बेहतर करने के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहें. एक अच्छे खिलाड़ी की यह पहचान है कि अपने स्तर को हमेशा ऊपर उठाता है. उन्होंने खिलाड़ियों को नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर अपना परचम लहराने के लिए कड़ी मेहनत करने की सलाह दी.
इसे भी पढ़ें-बीजेपी ने वर्तमान सरकार की गिनाईं नाकामियां, खेल-कूद, पर्यटन और भू-राजस्व में उपलब्धि शून्य- बाउरी
रांची डिस्ट्रिक्ट राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय कुमार ने कहा कि ओलिंपिक खेलो में भारत के निशानेबाजों ने ही सबसे ज्यादा संख्या में क्वालीफाई किया है जो शूटिंग के लिए गर्व की बात है. जेएसएसपीएस के स्पोर्ट्स मैनेजर मुकुल टोप्पो ने निशानेबाजों के लिए बेहतर आधारभूत संरचना पर प्रैक्टिस हेतु हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. स्वागत संबोधन में रांची डिस्ट्रिक्ट राइफल एसोसिएशन उपाध्यक्ष आनंद ने कहा कि इस प्रतियोगिता का लक्ष्य निशानेबाजी के खेल को बढ़ावा देना है. धन्यवाद ज्ञापन एग्जिक्यूटिव मेंबर डॉ प्रभात शंकर ने किया.
इसे भी देखें-
इसके पूर्व शनिवार को प्रतियोगिता का उद्घाटन मेंबर रेलवे ट्रिब्यूनल, रांची ध्रुव सिंह ने किया. इस दौरान माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ जटाशंकर चौधरी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे.
दो दिवसीय जिला स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान उद्घाटनकर्ता, मुख्य अतिथि, संघ के पदाधिकारियों तथा प्रतियोगिता आयोजन समिति के संयोजक को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.