: स्व. राजीव गांधी की जयंती पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
राजीव गांधी ही लाए थे भारत में दूरसंचार क्रांति – कांग्रेस
कांग्रेस विधायक दल के नेता और मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि राजीव गांधी ने ही भारत में दूरसंचार क्रांति लाई. आज जिस डिजिटल इंडिया की चर्चा है, उसकी संकल्पना राजीव गांधी अपने जमाने में कर चुके थे. राजीव गांधी की एक बड़ी उपलब्धि नवोदय विद्यालय की स्थापना भी है. मौजूदा समय देश में खुले 551 नवोदय विद्यालयों में लगभग 1.80 लाख से अधिक छात्र पढ़ाई कर रहे हैं. बंधु तिर्की ने कहा कि राजीव गांधी दूरदर्शी सोच के व्यक्ति थे. राजीव गांधी ने देश में आईटी के क्षेत्र में क्रांति लाया, जो आज हर घर में हर व्यक्ति के हाथों में उपलब्ध है. लोग घरों में बैठे-बैठे बैंकिंग से लेकर शिक्षा तक का काम कर पा रहे हैं. सुबोधकांत सहाय ने कहा कि राजीव गांधी व्यक्तित्व के मालिक थे. उन्होंने देश के विकास के लिए विजनरी योजनाओं की शुरूआत की. उन्हीं की देन है कि आज पूरा देश टेक्नोलॉजी में अपनी अमिट छाप छोड़ रहा है. इसे भी पढ़ें -मुसाबनी">https://lagatar.in/musabani-drinking-water-supply-stalled-in-the-area-for-5-days-due-to-burning-of-water-treatment-plants-transformer-villagers-upset/">मुसाबनी: वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का ट्रांसफार्मर जलने से क्षेत्र में 5 दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप, ग्रामीण परेशान [wpse_comments_template]
Leave a Comment