Ranchi: पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने आज कांग्रेस भवन से अल्बर्ट एक्का चौक तक कैंडल मार्च निकाल कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. मार्च से पहले दो मिनट का मौन रखा गया. प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा, अब सख़्त कार्रवाई का वक़्त है, कांग्रेस आतंकवाद के ख़िलाफ़ सरकार के साथ खड़ी है.
वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने सीमा पार आतंकवाद खत्म करने के लिए कूटनीति के साथ निर्णायक कदम की मांग की. विधायक राजेश कच्छप ने हमले को गणराज्य पर सीधा हमला बताते हुए राष्ट्रीय एकता पर भरोसा जताया. राजेश ठाकुर ने सरकार से कड़े फैसले और ठोस कार्रवाई की अपील की व खुफिया चूक की जांच की मांग की.
इसे भी पढ़ें- सारंडा जंगल में नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई में उतारे गये गोरखा के जवान