Ranchi: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार">http://lagatar.in">लगातार
हो रही वृद्धि पर झारखंड कांग्रेस ने केंद्र की बीजेपी सरकार को घेरा है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव और डॉ राजेश गुप्ता छोटू ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रही बढ़ोत्तरी पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ कि पेट्रोल की कीमत तीन अंकों में 100 रुपये पहुंच जाने के कारण मध्य प्रदेश के कई पेट्रोल पंप में बिक्री को ही बंद कर देना पड़ा है. इसे भी पढ़ें- धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-congress-march-in-support-of-farmers-demand-for-withdrawal-of-new-agricultural-law/26940/">धनबाद:
किसानों के समर्थन में कांग्रेस की पदयात्रा, नये कृषि कानून को वापस लेने की मांग क्योंकि पेट्रोल पंप की पुरानी मशीनों में 3 डिजिट के दाम डिस्प्ले ही नहीं हो पा रहे हैं. कांग्रेस पार्टी पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोत्तरी के खिलाफ राज्य में व्यापक जनआंदोलन की रूपरेखा तय कर रही है और जल्द ही विचार-विमर्श के बाद राज्यव्यापी आंदोलन की शुरुआत की जाएगी. झारखंड कांग्रेस ने पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत में वृद्धि के खिलाफ केंद्र सरकार पर हमला बोला है. झारखंड कांग्रेस के प्रवक्ताओं ने एक सुर में कहा है कि केंद्र को जल्द आम आदमी को राहत देने के लिए पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी करनी चाहिए. ऐसा नहीं होने पर कांग्रेस पार्टी जोरदार आंदोलन करेगी. इसे भी देखें-
रांचीः पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ आंदोलन करेगी कांग्रेस

Leave a Comment