इसे भी पढ़ें- पश्चिम">https://lagatar.in/west-bengal-left-front-and-congress-refuse-to-support-tmc-in-fight-against-bjp/17745/">पश्चिम
बंगाल : वाम मोर्चा और कांग्रेस का भाजपा के खिलाफ लड़ाई में टीएमसी का साथ देने से इनकार
रजभवन मार्च में हिस्सा लेने के लिए राज्य के विभिन्न हिस्सों से भी किसान और कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं के रांची पहुंचने की उम्मीद है. किसान दिवस के साथ ही बढ़ती महंगाई और गैर भाजपा शासित राज्यों के साथ केंद्र का भेद भावपूर्ण रवैया भी एक प्रमुख मुद्दा है. इन सारे मुद्दों को लेकर शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस के नेता अपना विरोध दर्ज कराएंगे. किसान अधिकार दिवस को सफल बनाने की पर हुई चर्चा
इसके पूर्व किसान अधिकार दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारियों को लेकर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में एक बैठक हुई. इसमें कार्यक्रम की सफलता एवं भव्यता को लेकर रणनीति बनाई गई. राज्य के विभिन्न कोने से आने वाले कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के स्वागत में प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी सुबह से ही स्टेशन और बस अड्डे पर मौजूद रहेंगे. ताकि उन्हें कोई परेशानी नहीं हो. कार्यक्रम स्थल तक लोगों को पहुंचाने की जिम्मेवारी दी गई है. दावा किया गया है कि हजारों कार्यकर्ता कल के राजभवन मार्च में शामिल होंगे. शहर में होल्डिंग, बैनर, पोस्टर झंडा लगाया जा रहा है, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह राजभवन मार्च की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें- ट्रंप">https://lagatar.in/impeachment-motion-passed-against-trump-first-president-in-american-history-who-will-be-impeached-for-the-second-time/17773/">ट्रंपके खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पारित, अमेरिकी इतिहास में पहले राष्ट्रपति, जिन पर चलेगा दूसरी बार महाभियोग
बैठक में इनकी रही उपस्थिति
बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव, डॉ राजेश गुप्ता छोटू, शमशेर आलम, निरंजन पासवान, अमरेन्द्र कुमार सिंह, मो.मोजिबुल्लाह, सुषमा हेमबरोम,मौसमी मिंज,लक्ष्मी तिवारी,कैशर जावेद,संतोष सिंह, विनीत सिंह,वेद प्रकाश तिवारी समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.