Ranchi: प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 3 मई को पुराना विधानसभा मैदान में राज्यस्तरीय संविधान बचाओ -महारैली आयोजित करने की घोषणा की है. कांग्रेस का दावा है कि देश में संविधान व संवैधानिक संस्थाएं निरंतर हमलों का सामना कर रही हैं. पार्टी इन्हें बचाने के लिये प्रतिबद्ध है.
प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने बताया कि महारैली के बाद जिला और विधानसभा स्तर पर भी सभाएं होंगी. कांग्रेस कार्यकर्ता अगले 40 दिनों तक घर‑घर जाकर नागरिकों को उनके संवैधानिक अधिकारों के बारे में बताने का काम करेंगे. जब लोगों के हाथ में संविधान होगा, तब तानाशाही प्रवृत्तियों के विरुद्ध सबसे शक्तिशाली हथियार भी उन्हीं के पास होगा.
कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने घाटी के पहलगाम में हिंदुओं पर हुए हालिया आतंकी हमले की कड़ी निंदा की. कहा कि आतंकियों का मकसद देश में अमन चैन को खराब करना रहा है. भारत सरकार को कठोर कार्रवाई करनी चाहिए. कहा कि भाजपा नफ़रत बढ़ाने वाले तथ्यों को फैलाकर इस एकता को कमजोर कर रही है.
विधायक दल के उपनेता राजेश कच्छप ने कहा, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इसी बढ़ती खाई को पाटने का प्रयास थी. पहलगाम घटना के दोषियों का पर्दाफ़ाश हो और सुरक्षा चूक की जांच हो, ताकि दोबारा ऐसा न हो.
पार्टी प्रवक्ता सोनाल शांति ने कहा कि “संविधान रक्षा ही कांग्रेस का सर्वोच्च एजेंडा है और जनता को लोकतांत्रिक अधिकारों के प्रति सजग करना इस अभियान का मूल उद्देश्य है.
मौके पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार बालमुचू, मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा तथा वरिष्ठ नेता सतीश पौल मुजनी, सोनाल शांति, गजेंद्र सिंह और जगदीश साहू मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें-आतंकियों की बची-खुची जमीन को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया: मोदी