Ranchi: बूटी मोड़ के पास स्थित त्रिवेणीपुरम सोसाइटी परिसर में नवनिर्मित ओंकारेश्वर धाम मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान शनिवार को कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हो गया. मंदिर परिसर से दिन के दस बजे यात्रा निकाली गयी. दो घुड़सवार बच्चों और मंदिर समिति के पदाधिकारियों व सोसाइटी की 251 महिलाओं की अगुवाई में गाजे-बाजे के साथ जब झूम कर यात्रा निकली तो वातावरण जय जय श्रीराम… हर हर महादेव… से गूंज उठा. डीजे पर भारत का बच्चा-बच्चा जयश्रीराम बोलेगा…जैसे भक्ति गीतों और तासा पार्टी की ताल पर भक्तगण झूमते हुए आगे बढ़ रहे थे. इनके बाद मुख्य यजमान आभाष कुमार और उनकी पत्नी सिम्मी संग दो कतारों में महिलाओं की टोली निकली. श्रद्धालु हाईवे के रास्ते स्थानीय जुमार नदी पहुंचे. यहां से पवित्र जल कलश में भरा गया. फिर वापसी की यात्रा शुरू हुई. प्रभु नाम सुमिरण करते हुए सभी वापस मंदिर आये. यहां लाये गये जल से शुद्धि की गयी. इसके बाद वेदी पूजन आदि अनुष्ठान हुए. शाम सात बजे देवी-देवताओं की आरती उतारी गयी. फिर भजन-संकीर्तन का कार्यक्रम देर शाम तक चला.
तस्वीरों मेंः कलश यात्रा में शामिल स्थानीय महिलाएं और यज्ञ स्थल
आचार्य सत्यानंद करा रहे अनुष्ठान
आचार्य सत्यानंद तिवारी सहयोगी विद्वान धीरज पांडेय, राहुल तिवारी, आशीष पांडे, नितिश पांडेय, चंदनाचार्य जी और दिनेश पांडेय संग नेम-निष्ठा से अनुष्ठान संपन्न करा रहे हैं.
आज और कल के कार्यक्रम
रविवार: सुबह सात से नौ तक मंडप पूजन होगा. इसके बाद दोपहर 12 बजे तक अधिवास अनुष्ठा चलेगा. फिर अग्नि प्रवेश करा कर प्रतिष्ठित होने वाले देवी-देवताओं को नगर भ्रमण कराया जायेगा. शाम सात बजे आरती और भजन के कार्यक्रम होंगे.
सोमवार: सुबह सात से दस बजे तक मंडप पूजन होगा. इसके बाद प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा की जायेगी. दर्शनार्थ मंदिर का पट आम भक्तों के लिए खोल दिया जायेगा. साथ ही हवन-पूर्णाहुति के बाद दिन के तीन बजे से प्रसाद वितरण और भंडारा चलेगा. देर शाम को भव्य जागरण कार्यक्रम भी होगा.
मंदिर में होंगे दर्शन
त्रिवेणीपुरम अपार्टमेंट के नवनिर्मित मंदिर में ओंकारेश्वर शिवलिंग, शिवपरिवार के साथ राम दरबार, मां दुर्गा, मां शीतला, राधाकृष्ण, सूर्यदेव और पंचमुखी हनुमान जी की प्रतिमा का दर्शन-पूजन श्रद्धालु करेंगे.
दे रहे योगदान
संस्थापक अखिलेश पांडेय, रामदेव पांडेय, मुख्य संरक्षक अभय सिंह, राजेश सिंह, महेश तिवारी, विजय कुशवाहा, सुमित सिंह, संजय मेहता, मनोज दुबे, अंकित पांडेय, मुरली मनोहर, ब्रजेश कुमार, समीर, केएस पाठक, संजय साह, संजय सिंह, सिंटू सिंह, दूधेश्वर प्रसाद, सुमन जी, राजीव दुबे, अध्यक्ष कमलेश तिवारी, उपाध्यक्ष विजय सिंह, सचिव नरेंद्र सिंह, उपसचिव अमित सिंह, कोषाध्यक्ष संजय वर्मा, आभाष कुमार, शैलेंद्र वर्मा आदि इसके सफल आयोजन में मुख्य योगदान दे रहे हैं.
Leave a Reply