इन बिंदुओं पर सहमति प्रदान की गई
1. उत्कृष्ट विद्यालयों में आवश्यकता आधारित रिक्त पदों पर स्नातक प्रशिक्षित एवं स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों के प्रतिनियुक्ति विषयवार रिक्त पदों पर शिक्षकों को प्रतिनियोजन करने का निर्णय. 2. गैर अनुसूचित जिला को अनुसूचित जिला में योग्य शिक्षकों का समंजन करने का निर्णय 3. नई नियुक्ति ( संस्कृत एवं गृह विज्ञान) पर विचार करते हुए इन शिक्षकों का पदस्थापन करने का निर्णय 4. अतिरिक्त इकाई पर कार्यरत शिक्षकों का समंजन करने का निर्णय 5. नव नियुक्त (अन्य विषयों से संबंधित) शिक्षकों द्वारा विलंब से योगदान करने एवं त्यागपत्र दिए जाने पर स्वीकृति प्रदान करने का निर्णय 6. रांची जिले के तीन नव उत्क्रमित विद्यालयों में (वर्तमान) के पश्चात उक्त विद्यालयों में शिक्षक पद स्थापन से संबंधित विसंगति पर विभाग से मार्गदर्शन प्राप्त करने का निर्णय लिया गया. 7. जिन विद्यालयों द्वारा कम छात्र संख्या एवं अधिक शिक्षकों की संख्या होने की स्थिति में विद्यालयों के शिक्षकों को अन्य विद्यालयों में प्रतिनियुक्त करने का निर्णय 8. 15 अगस्त 2022 को उत्क्रमित उच्च विद्यालय सेरो बेड़ो में दो शिक्षकों के बीच हुए वाद-विवाद एवं झड़प पर प्राप्त जांच प्रतिवेदन के आलोक में कार्रवाई करने का निर्णय किया गया. इसे भी पढ़ें – रांची">https://lagatar.in/ranchi-more-than-60-cos-replaced/">रांची: बदले गए 60 से ज्यादा CO [wpse_comments_template]
Leave a Comment