Search

रांची : पूजा-अर्चना के साथ शुरू हुआ भगवान जगन्नाथ के नये रथ का निर्माण कार्य

Ranchi : धुर्वा स्थित जगन्नाथपुर मंदिर में ऐतिहासिक रथ मेला को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है. गुरुवार को पूजा-अर्चना के साथ भगवान जगन्नाथ के रथ का निर्माण कार्य शुरू हुआ. बताया गया कि ऐतिहासिक रथ एक महीने में तैयार हो जायेगा. इससे पहले रथ निर्माण को लेकर जगन्नाथपुर मंदिर न्यास समिति द्वारा मंदिर परिसर में बैठक की गई. बैठक में रथ निर्माण को लेकर पुरी से पहुंचे कलाकारों ने लोगों को निर्माण से जुड़ी तकनीकी पहलुओं तथा समय सीमा से अवगत कराया. साथ ही रथ निर्माण की लागत व रखरखाव से संबंधित विस्तृत चर्चा की गई. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/rathhw1.jpg"

alt="" width="1040" height="480" />

स्वामी सत्संगानंद ने रथ निर्माण कार्य का शुभारंभ किया

बैठक में विशेष रूप से पहुंचे रामकृष्ण मिशन तुपुदाना के सचिव स्वामी सत्संगानंद ने पूजा अर्चना कर रथ निर्माण कार्य का शुभारंभ किया. स्वामीजी ने मिशन की ओर से रथ निर्माण में उपयोग होनेवाली लकड़ी के लिए सहयोग देने की इच्छा व्यक्त की. वहीं बैठक में उपस्थित हीनू टिंबर्स के संचालक उपेंद्र शर्मा ने भी सहयोग करने की बात कही.

एचईसी के निदेशक विपणन ने आर्थिक सहयोग की बात कही

बैठक में उज्जवल हार्डवेयर के संचालक अरुण कुमार गुप्ता ने मंदिर के रंग-रोगन की समस्त सामग्री उपलब्ध कराने की बात कही. वहीं एचईसी के निदेशक विपणन डॉ राणा एस चक्रवर्ती ने आर्थिक सहयोग की बात कही. मौके पर मंदिर समिति के सचिव ने सभी भक्तों का बैठक में अभिनंदन करते हुए उनके अपार सहयोग के लिए तहे दिल से धन्यवाद दिया. सचिव ने सभी से पारदर्शी रूप से सहयोग कर मेला को सफल बनाने की अपील की. बैठक में उपस्थित पार्षद आनंद मूर्ति ने मंदिर के विकास के लिए हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया. बैठक में मंदिर के प्रथम सेवक उपाध्यक्ष ठाकुर नवीन नाथ शाहदेव ने सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए इस वर्ष के रथ मेला को ऐतिहासिक रूप देने का आह्वान किया.

बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक में मंदिर समिति के उपाध्यक्ष रमन कुमार झा, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार, सदस्य डॉ सुहाष तेतरवे, डॉ अनिल कुमार मिश्रा, विनोद सिन्हा, एसके मिश्रा, राजीव रंजन मिश्रा, मारवाड़ी सहायक समिति के सदस्य सहित सैकड़ों भक्त मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें – रांची">https://lagatar.in/ranchi-police-appeals-to-common-people-do-not-deposit-traffic-challan-amount-on-fake-link/">रांची

पुलिस की आम लोगों से अपील, फर्जी लिंक पर ट्रैफिक चालान की राशि ना करें जमा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp