Ranchi : झारखंड राज्य एम.पी.डब्ल्यू. कर्मचारी संघ, झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ एवं संविदा/अनुबंध/एकमुश्त झारखंड कर्मचारी संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले. प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा उनकी मांगों को पूरा करने को लेकर मुख्यमंत्री के समक्ष हर्ष जताया और मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया. प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने मुख्यमंत्री से कहा कि राज्य सरकार विभिन्न विभागों के कर्मियों सहित सभी वर्ग-समुदाय को निरंतर उनका हक अधिकार देने का कार्य कर रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने संयुक्त रूप से कुछ अन्य महत्वपूर्ण मांगों और अपनी भावनाओं से अवगत कराया. इस अवसर पर झारखंड राज्य एम.पी.डब्ल्यू. कर्मचारी संघ के अध्यक्ष पवन कुमार, महासचिव मंगल हेंब्रम, महामंत्री सुनील कुमार शाह, सरफराज अहमद, सलीम अंसारी व सैकड़ों की संख्या में संघ के सदस्यगण उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें –रांची: दुर्गा पूजा को लेकर बदली ट्रैफिक व्यवस्था, शहरी क्षेत्र में 9 से शाम चार बजे से वाहनों का प्रवेश बंद
Leave a Reply