Ranchi: रांची जिले में पोषण पखवाड़ा (8 से 22 अप्रैल) के तहत शनिवार को आंगनबाड़ी सहायिकाओं की खाना बनाने की प्रतियोगिता रखी गई. यह कार्यक्रम उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर जिला समाज कल्याण विभाग ने समाहरणालय में हुआ.
इस प्रतियोगिता में जिले के अलग-अलग इलाकों से आई आंगनबाड़ी सहायिकाओं ने भाग लिया और स्थानीय चीजों से स्वादिष्ट और पौष्टिक खाना बनाया. इस मौके पर रांची सदर के एसडीओ उत्कर्ष कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उन्होंने सभी स्टॉल देखे और खुद भी खाना चखा.
मुख्य अतिथि ने सहायिकाओं की मेहनत और खाना बनाने की कला की सराहना की. उन्होंने सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं, सहायिकाओं और अधिकारियों को पोषण और स्थानीय खाने को बढ़ावा देने की शपथ भी दिलाई.
अच्छा खाना बनाने वाली सहायिकाओं को प्रशंसा पत्र और मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुरभि सिंह ने किया. इस कार्यक्रम में जिले की सभी महिला पर्यवेक्षिकाएं, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी और आंगनबाड़ी सेविकाएं मौजूद थीं.
इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश में हमारे हिंदू भाई-बहनों पर अत्याचार हो रहे…मोदी सरकार विफल : मल्लिकार्जुन खड़गे