Ranchi : कोरोना के बढ़ते मामले और ओमीक्रॉन खतरे को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने 15 से 18 साल के बच्चों के टीकाकरण की शुरुआत 3 जनवरी से करने जा रही है. इस बाबत स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने सभी जिले के उपायुक्तों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने जिले में इस आयु सीमा के बच्चों के टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए 3 जनवरी से इसकी शुरुआत करें.
इसै भी पढ़ें-खरसावां शैली छऊ नृत्य का विकास कर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की मांग
सभी उपायुक्तों को निर्देश जारी
राज्यभर में 15 से 18 साल के बच्चों की संख्या 23 लाख 98 हजार है। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण सिंह ने सभी उपायुक्तों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि इमरजेंसी यूज लिस्टिंग(EUL) के गाइडलाइन के अनुसार इस आयु सीमा के बच्चों को कोवैक्सीन का डोज दिया जाएगा.
इसै भी पढ़ें-बोकारो : पिकनिक स्पॉट पर पुलिस की नजर, मास्क पहनना जरूरी
राज्य भर में 15 से 18 साल के बच्चों की संख्या
बोकारो- 149917,चतरा- 75810,देवघर- 108463,धनबाद- 195143,दुमका- 96059,पूर्वी सिंहभूम- 166751,गढ़वा- 96157,गिरिडीह- 177768,गोड्डा- 95486,गुमला- 74526,हजारीबाग- 126085,जामताड़ा- 57503,खूंटी- 38664,कोडरमा- 52067,लातेहार- 52846,लोहरदगा- 33569,पाकुड़- 65454,पलामू- 141015,रामगढ़- 69018,रांची- 211845,साहेबगंज- 83638,सरायकेला-खरसांवा- 77422,सिमडेगा- 43585,पश्चिमी सिंहभूम- 109209.
इसै भी पढ़ें-कभी शहाबुद्दीन का शूटर था : नये साल का जश्न पड़ा भारी, मोस्ट वांटेड गैंगस्टर अयूब धराया
टीकाकरण के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
15 से 18 साल के बच्चों को टीकाकरण के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में आवेदन कर सकते है.योग्य लाभार्थी कोविन पोर्टल पर खुद से रजिस्ट्रेशन कर सकते है. साथ ही मोबाइल नंबर से वैक्सीनेशन के लिए अपना अकाउंट बना सकते हैं. वही बच्चे अपने अभिभावकों के मोबाइल नंबर से भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. भारत सरकार के दिशा निर्देश पर एक मोबाइल से अधिकतम 6 लोग रजिस्ट्रेशन कर सकते है. वही वैक्सीनेशन केंद्र पर भी रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था होगी. जहां वेरीफाईयर या वैक्सीनेटर से वैक्सीनेशन के समय रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.