Ranchi: नगर निगम के प्रशासक संदीप सिंह ने अपनी टीम के साथ मंगलवार को निगम के 53 वार्ड क्षेत्रों के कई हिस्सों की सफाई का जायजा लिया. उन्होंने पिस्का मोड़, रातु रोड, इंद्रपुरी मेन रोड, हरमू बाय पास रोड आदि क्षेत्रों की सफाई का जायजा लिया. उन्होंने संबंधित वार्ड के सुपरवाइजरों को बीट प्लान के अनुसार मुख्य मार्गों पर झाडू, डंप कचरे का उठाव, डोर टू डोर कचरे का उठाव समेत मुख्य मार्गों पर मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन व अन्य मशीनों का उपयोग बेहतर सफाई के लिये करने का निर्देश दिया.
आम नागरिकों से डोर टू डोर कचरे के उठाव की जानकारी ली, लोगों ने संतोष जनक जवाब दिया. प्रशासक ने वार्ड सुपरवाइजर को सभी व्यावसायिक भवनों एवं घरों से गीला व सूखा कचरा अलग-अलग उठाव करने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी सहायक प्रशासक को रोस्टर के अनुरूप प्रतिदिन फील्ड विजिट करने का निर्देश दिया. कहा कि राजधानी को कचरा मुक्त बनाने के लिये नगर निगम के साथ सभी की सहभागिता जरूरी है. मौके पर लोक स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ किरण कुमारी, नगर प्रबंधक, वार्ड सुपरवाइजर एवं अन्य कर्मी मौजूद थे.
गीला व सूखा कचरा अलग-अलग देने का निर्देश
दूसरी ओर उप प्रशासक रविंद्र कुमार, सहायक प्रशासक निहारिका तिर्की, गोपेश कुंभकर व अन्य पदाधिकारियों ने विशेष सफाई अभियान के तहत एमजी रोड, चर्च कॉम्पलेक्स, सर्कुलर रोड, लालपुर, कचहरी चौक, रोसपा टावर से सुजाता चौक तक सफाई का निरीक्षण किया. लोगों को दो डस्टबीन रखने, कचरे वाहन को सूखा व गीला अलग-अलग कचरा देने का निर्देश दिया गया.
इसे भी पढ़ें – दिल्ली विधानसभा चुनाव : आप और भाजपा में पोस्टर वॉर, चुनावी हिंदू बनाम चुनावी मुसलमान