Ranchi: गर्मी का मौसम शुरू होते ही जल संकट की आशंका को देखते हुए रांची नगर निगम ने ‘समर एक्शन प्लान’ के तहत व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में निगम आयुक्त प्रभात कुमार ने बुधवार को रांची नगर निगम क्षेत्र में स्थित HYDT, Mini HYDT और कांके के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया.
नगर निगम के जनसंपर्क विभाग के अनुसार, रांची नगर निगम क्षेत्र के 53 वार्डों में कुल 1611 Mini HYDT और 174 HYDT कार्यरत हैं. इन जल स्रोतों की मरम्मत, सफाई और गुणवत्तापूर्ण जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विशेष निगरानी टीम गठित की गई है.
निरीक्षण के मुख्य बिंदु
जल स्रोतों की सफाई और रौशनी: कमिश्नर ने HYDT और Mini HYDT के आसपास साफ-सफाई, रौशनी और आमजन की सुविधाओं का निरीक्षण कर संबंधित टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
24×7 निगरानी: गर्मी के मौसम को देखते हुए जलापूर्ति टीम को 24×7 अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित समाधान किया जा सके.
पानी की गुणवत्ता पर जोर: HYDT, Mini HYDT से मिलने वाले पानी की गुणवत्ता की नियमित जांच के निर्देश दिए गए हैं. क्लोरीनेशन और आवश्यक दवाओं के छिड़काव की व्यवस्था की जा रही है.
वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण: कांके स्थित जलशोधन केंद्र का दौरा कर आयुक्त ने पानी के शुद्धिकरण, संग्रहण और वितरण व्यवस्था की समीक्षा की. क्लोरीन टैंक, पंपिंग स्टेशन और पाइपलाइन प्रणाली की भी जांच की गई.
निरीक्षण के दौरान निगम के जलापूर्ति शाखा के अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता, कनीय अभियंता, नगर प्रबंधक तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. सभी को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि किसी भी वार्ड में जल संकट उत्पन्न न हो और लोगों को समय पर स्वच्छ पानी की आपूर्ति हो.
इसे भी पढ़ें – ममता ने कहा, मुर्शिदाबाद हिंसा के लिए वक्फ विधेयक जिम्मेदार, बंगाल में फूट डालो और राज करो की नीति नहीं चलने देंगे