Search

रांची: निगम लोगों की स्वास्थ्य सुविधा के लिए चला रहा अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर

Ranchi: शहर में 25 जगहों पर अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर चल रहे हैं, जहां लोगों को मुफ्त प्राथमिक इलाज और दवाइयां मिल रही हैं. हर केंद्र पर एक डॉक्टर और उनकी टीम रोज मौजूद रहती है.

 

गर्भवती महिलाओं के लिए खास सुविधा


हर महीने की 9 तारीख को गर्भवती महिलाओं की जांच, परामर्श और दवाइयां दी जाती हैं. उन्हें सुरक्षित मातृत्व से जुड़ी जरूरी बातें भी बताई जाती हैं.

 

30 साल से ऊपर वालों की जांच


30 वर्ष या उससे ज्यादा उम्र के लोगों की ब्लड प्रेशर, शुगर जैसी बीमारियों की मुफ्त जांच की जा रही है.

 

पहले मंगलवार को टीकाकरण


हर महीने के पहले मंगलवार को टीकाकरण दिवस होता है. लोग बड़ी संख्या में आकर टीका लगवा रहे हैं.
परिवार नियोजन से जुड़ी सलाह और सामग्री भी दी जा रही है.

 

जागरूकता अभियान भी जारी


डॉक्टर और नर्स आसपास के स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों और समुदायों में जाकर लोगों को स्वच्छता और स्वस्थ जीवनशैली के बारे में जागरूक कर रहे हैं.

 

नगर निगम का कहना है कि उसका लक्ष्य है - हर नागरिक को आसान और अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिले, ताकि सभी लोग स्वस्थ और सुरक्षित जीवन जी सकें. आरोग्य मंदिर चल रहे हैं, जहां लोगों को मुफ्त प्राथमिक इलाज और दवाइयां मिल रही हैं. हर केंद्र पर एक डॉक्टर और उनकी टीम रोज मौजूद रहती है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp