Ranchi : रांची नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 23, नाला रोड स्थित मौलाना आजाद कॉलोनी, हिंदपीढ़ी में नाली निर्माण कार्य में अनियमितता की शिकायत मिलने पर निगम प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की है. प्रशासक के निर्देश पर कार्यपालक अभियंता-सह-नगर निवेशक राम बदन सिंह के नेतृत्व में अभियंत्रण टीम ने 11 नवंबर को मौके पर जांच की.
जांच के दौरान पाया गया कि मेसर्स सिद्धि विनायक नामक एजेंसी द्वारा करीब 55 फीट नाली का कास्टिंग कार्य पानी भरे रहने की स्थिति में किया जा रहा था, जो तकनीकी रूप से गलत है.
इस पर कार्यपालक अभियंता ने संवेदक (एजेंसी) को खराब हिस्से को तोड़कर दोबारा गुणवत्तापूर्ण तरीके से नाली बनाने का निर्देश दिया. साथ ही तय समय सीमा के भीतर कार्य पूरा करने का आदेश भी दिया गया है.
प्रशासक ने सभी ठेकेदारों को चेतावनी दी है कि शहर में चल रहे सभी निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता का पालन जरूर करें, ताकि लोगों को टिकाऊ और अच्छी सुविधाएं मिल सकें. निरीक्षण दल में सहायक अभियंता, कनीय अभियंता और निगम के अन्य कर्मचारी मौजूद थे.

Leave a Comment