Search

रांची: डेली मार्केट एरिया में निगम ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

Ranchi: रांची नगर निगम ने डेली मार्केट एरिया में देर शाम अतिक्रमण  हटाओअभियान चलाया. इस दौरान सड़क किनारे लगे करीब 10 वाहनों को जब्त किया गया. अभियान के दौरान वहां अफरा तफरी मच गई. निगम के इंफोर्समेंट ऑफ़िसर शिव कुमार ने सड़क पर लगे ठेले खोमचे को दोबारा नहीं लगाने की चेतावनी दी. इस अभियान में नगर निगम के कर्मियों के साथ ट्रैफिक पुलिस भी थी. इसे भी पढ़ें- ICSE">https://lagatar.in/icse-2025-10th-12th-board-results-released-girls-outperform-boys/">ICSE

2025 : 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने मारी बाजी
Follow us on WhatsApp