Ranchi: नगर निगम के नगर आयुक्त के निर्देश पर शहर के विभिन्न आवासीय भवनों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में होल्डिंग टैक्स, ट्रेड लाइसेंस, जल कर आदि की जांच का अभियान चल रहा है. सोमवार को नगर निगम के सहायक प्रशासक चंद्रदीप कुमार के नेतृत्व में नगर निगम की टीम धुर्वा के पारस अस्पताल परिसर के होल्डिंग टैक्स तय के लिये मापी करने के लिये पहुंचे. मालूम हो की पूर्व में भी नगर निगम की ओर से अस्पताल का कर निर्धारण के लिये नोटिस निर्गत किया जा चुका था. लेकिन अस्पताल प्रबंधन की ओर से इस ओर ध्यान नहीं दिया गया. निगम की ओर से अस्पताल के कर निर्धारण के लिये मापी की नोटिस दी गई. आज निगम की टीम मापी के लिये अस्पताल परिसर पहुंची. मौके पर अस्पताल प्रबंधन ने दो दिनों के अंदर सेल्फ असेसमेंट करते हुए कर का भुगतान करने की बात कही है. सहायक प्रशासक ने 18 दिसंबर तक भुगतान करने का निर्देश दिया है. मौके पर नगर प्रबंधक, कर संग्रहकर्ता, मेसर्स श्री पब्लिकेशन के प्रतिनिधि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें –सीएम योगी ने किया जस्टिस यादव का समर्थन,संभल दंगे पर कहा, एक भी पत्थरबाज नहीं बचेगा.. विपक्ष पर बरसे
Leave a Reply