Search

रांची: निगम पीपीपी मोड पर बनाएगा मॉडर्न रोड साइड मार्केट

Ranchi: रांची नगर निगम की ओर से आम नागरिकों की सुविधा एवं वेंडर्स को व्यवस्थित करने के लिये डोरंडा सब्जी मार्केट क्षेत्र, जहां वेंडर अव्यवस्थित रूप से दुकानें लगाते है, जिससे अतिक्रमण के कारण जाम की स्थिति बनी है, वहां रांची नगर निगम एक मॉडर्न रोड साइड मार्केट स्ट्रीट पीपीपी मोड पर विकसित करने का प्लान तैयार कर रहा है. गुरुवार को निगम प्रशासक संदीप सिंह ने अपनी निगम की टीम के साथ उक्त क्षेत्र का जायजा लिया. रोड साइड मार्केट को स्थानीय संस्कृति के अनुसार आइकोनिक व थीम बेस्ड विकसित करने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. क्षेत्र की सुंदरता बढ़ने के साथ-साथ आम नागरिकों का आवागमन भी ठीक प्रकार से हो सकेगा एवं सभी मार्ग जाम मुक्त रहेंगे. साथ ही सभी वेंडर्स एक व्यवस्थित रूप से अपनी दुकानें लगा सकेंगे. निगम की बाजार शाखा को जल्द प्लान तैयार करने का निर्देश दिया गया. राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में नियमित सफाई, कचरे का उठाव, रोड स्वीपिंग व मार्गों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिये रांची निगम निगम का विशेष सफाई अभियान व अतिक्रमण हटाव अभियान चला जा रहा है. आज निगम प्रशासक ने निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों के कचरा उठाव, नालियों की सफाई, मुख्य मार्गों में जाम की स्थिति आदि समस्याओं के निराकरण के लिए क्षेत्र भ्रमण किया. इस क्रम में प्रशासक द्वारा स्वच्छता टीम के पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ करमटोली चौक अवस्थित आईएमए भवन से होते हुए बरियातु रोड, बरियातु एरिया के विभिन्न कॉलोनियों, जोड़ा तालाब, चेशायर होम रोड, डोरंडा साउथ ऑफिस पाड़ा, नेपाल हाउस, डोरंडा बाजार इत्यादि क्षेत्रों का भ्रमण किया.

पदाधिकारियों को रोजाना फिल्ड विजिट का निर्देश

प्रशासक ने पदाधिकारियों को रोजाना फील्ड विजिट कर सफाई व अतिक्रमणमुक्त की उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने हिदायत दी कि किसी भी हाल में सड़को पर डंप कचरा ना रहे, जाम व खुली नालियों को चिन्हित कर ड्रेन क्लीनिंग व सभी क्षेत्रों से नियमित रूप से कचरे का उठाव करें. मेडिकल वेस्ट खुले एरिया में ना फेंका जाये, ध्यान रखें. समय-समय पर जाम नालियों के लिए सुपर सकर मशीन का प्रयोग करें. संबंधित पदाधिकारीयों को सभी जोन में मुख्य मार्गों समेत कनेक्टिंग पथों पर अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाने का निर्देश दिया. क्षेत्र भ्रमण में उप प्रशासक रविंद्र कुमार, सहायक प्रशासक निहारिका तिर्की, नगर प्रबंधक, वार्ड सुपरवाइजर एवं अन्य कर्मी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – महाकुंभ">https://lagatar.in/maha-kumbh-international-team-from-abroad-took-a-dip-in-the-confluence-were-overwhelmed-story-of-baba-bageshwar-dham-from-24th/">महाकुंभ

: विदेश से आये अंतरराष्ट्रीय दल ने संगम में डुबकी लगाई, अभिभूत हुए… बाबा बागेश्वर धाम की कथा 24 से
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">

style="color: #ff0000;">
https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q


Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">

style="color: #ff0000;">
https://x.com/lagatarIN


google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">

style="color: #ff0000;">
https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3


Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp