Search

रांची : निगम का 12 दिवसीय विशेष कैंप शुरू, ट्रेड लाइसेंस का जांच अभियान भी जारी

Ranchi : रांची नगर निगम की ओर से आम नागरिकों की सुविधा के लिए 12 दिवसीय विशेष कैंप आयोजित किया गया है, जो निगम प्रशासक के निर्देश पर शुरू किया गया है. यह कैंप 11 फरवरी तक चलेगा. इस कैंप में भवन मालिकों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और सभी प्रकार के करदाताओं से कर संग्रहण किया जाएगा, साथ ही नए आवेदन भी लिए जाएंगे. इसके लिए निगम के अधिकारी, कर संग्रहकर्ता और एजेंसी मेसर्स श्री पब्लिकेशन एंड स्टेशनर्स के कर संग्रहकर्ता उपस्थित रहेंगे.मुख्य व्यवसायिक क्षेत्रों में ट्रेड लाइसेंस के लिए जांच अभियान चलाया जाएगा. सोमवार और मंगलवार को कैंप आयोजित किया जाएगा. जहां प्रतिष्ठान मालिकों को ट्रेड लाइसेंस के लिए आवेदन करना अनिवार्य होगा. यदि कैंप में ट्रेड लाइसेंस नहीं बनाया जाता है और जांच में यह पाया जाता है, तो संबंधित प्रतिष्ठान पर कार्रवाई की जाएगी.  

कैंप में किए जाने वाले कार्य इस प्रकार हैं

  • नए घर के लिए आवेदन, • होल्डिंग के सेल्फ असेसमेंट, री-असेसमेंट और म्यूटेशन के लिए आवेदन, • घृतिकर के उपभोग की प्रकृति को रेजिडेंशियल से कमर्शियल में बदलने के लिए आवेदन, • नए ट्रेड लाइसेंस के लिए आवेदन, • ट्रेड लाइसेंस के नवीकरण के लिए आवेदन, • जल कर का भुगतान.

 

12 दिनों तक कैंप के आयोजन स्थल

  1. मेन रोड रोस्पा टावर (3 फरवरी), 2. जेडी हाई मेन रोड (4 फरवरी), 3. जीईएल चर्च कॉम्प्लेक्स (5 फरवरी), 4. हरीओम टावर लालपुर (6 फरवरी), 5. न्यूकिलस मॉल लालपुर (7 फरवरी), 6. अमरवती कॉम्प्लेक्स लालपुर (8 फरवरी), 7. सैनिक मार्केट मेन रोड (9 फरवरी), 8. मारू टावर कांके रोड (10 फरवरी), 9. नीलम कॉम्प्लेक्स डोरंडा (11 फरवरी).

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp