alt="" width="720" height="960" />
निगम टीम के उपस्थिति में मशीनों से निकाला जा रहा पानी
शनिवार को रातू रोड कब्रिस्तान के सामने, हरमू रोड सब्जी मार्किट के सामने, लोअर चुटिआ, लोअर बर्दवान कंपाउंड, रिम्स मेन गेट के सामने, अपर बाजार, कोकर, लालपुर, धुर्वा, मोरहाबादी, रातू रोड क्षेत्रों में जलजमाव की समस्या को दूर किया गया. इसके अलावा मेकॉन चौक, हिनू, बड़ा तालाब, हरमू बाईपास रोड इत्यादि क्षेत्रो में डिसिल्टिंग मशीन से जल की निकासी की गई. सभी क्षेत्रों में रांची नगर निगम की टीम की उपस्थिति में मशीनों से पानी लगातार निकाला जा रहा है. कुछ स्थानों पर कार्य प्रगति पर है. वार्डों में नालियों की सफाई की जा रही है.alt="" width="720" height="960" />
शहरवासियों से अपील, जलजमाव होने पर करे संपर्क
रांची नगर निगम ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा है कि सभी सम्मानित नागरिकों से अपील की जाती है कि यदि अपने क्षेत्र में किसी भी प्रकार की जलजमाव की स्थिति उत्पन्न होती है, तो निगम के दूरभाष नंबर 0651-2200025 या 9431104429 पर सूचना दे सकते हैं. इसे भी पढ़ें- सरकारी">https://lagatar.in/ban-on-private-practice-of-government-doctors-withdrawn/">सरकारीडॉक्टरों के प्राइवेट प्रैक्टिस पर लगी रोक वापस [wpse_comments_template]

Leave a Comment