: BJP प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव को पुलिस ने हिरासत में लिया, DC के समक्ष देने जा रहे थे धरना इसे भी पढ़ें - WhatsApp">https://lagatar.in/amazing-feature-on-whatsapp-now-selected-people-in-the-contact-list-will-be-able-to-see-your-dp/">WhatsApp
पर आया कमाल का फीचर, अब कॉन्टैक्ट लिस्ट में चुनिंदा लोग ही देख सकेंगे आपकी DP
करण जौहर ने कहा था - फ़िल्म की स्क्रीनिंग की जाये
पिछली सुनवाई के दौरान करण जौहर ने कोर्ट में पिटीशन दायर कर आग्रह किया था कि फ़िल्म की स्क्रीनिंग की जाये, लेकिन विशाल सिंह को फिल्म ना दिखाई जाये. फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए अदालत ने 21 जून की तारीख़ मुक़र्रर की थी. कोर्ट ने धर्मा प्रोडक्शन को यह निर्देश दिया था कि फ़िल्म की स्क्रीनिंग कोर्ट के समक्ष की जाये. ताकि यह तय किया जा सके कि फ़िल्म की कहानी चोरी की गई है या नहीं. इसे भी पढ़ें - NDA">https://lagatar.in/ndas-presidential-candidate-draupadi-murmu-reaches-from-bhubaneswar-to-delhi-will-file-nomination-tomorrow-daughter-itishree-said-it-looks-unbelievable/">NDAकी राष्ट्रपति प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू भुवनेश्वर से दिल्ली पहुंची, कल करेंगी नामांकन, बेटी इतिश्री ने कहा, यह अविश्वसनीय लग रहा है
याचिका दाखिल कर फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की थी
बता दें कि विशाल सिंह ने कामर्शियल कोर्ट में याचिका दाखिल कर फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की थी. इस मामले में कोर्ट ने फिल्म ‘जुग जुग जीयो’ के प्रोड्यूसर और धर्मा प्रोडक्शन के मालिक करण जौहर को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया था. इसे भी पढ़ें - Deoghar">https://lagatar.in/deoghar-more-than-7-lakh-rupees-came-out-of-donation-boxes-in-baba-temple/">Deoghar: बाबा मंदिर में दानपात्रों से निकले 7 लाख रुपयों से ज्यादा [wpse_comments_template]

Leave a Comment