Search

रांची : सीपीआई ने नेताजी की 128वीं जयंती मनाई

Ranchi: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती गुरुवार को मेन रोड स्थित सीपीआई के राज्य कार्यालय में मनाई. सीपीआई के नेताओं ने नेताजी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की और श्रद्धांजलि दी.इस अवसर पर राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का सपना आज भी अधूरा है. रामगढ़ के अधिवेशन में उन्होंने गरम दल का निर्माण किया था. जिला सचिव अजय सिंह ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का रांची से विशेष लगाव रहा है. आजादी की लड़ाई के दौरान कई बार रांची आगमन हुआ और यहां रुके भी थे. जिन स्थानों पर वह रुके थे, उन्हें झारखंड सरकार को संरक्षित करना चाहिए और उनकी जीवनी को पाठ्यक्रमों में शामिल कर उन्हें सम्मान देना चाहिए. अजय सिंह ने आगे कहा कि आज देश में जाति और धर्म के नाम पर राजनीति की जा रही है, बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है, लेकिन केंद्र सरकार धर्म के नाम पर लोगों को बरगला रही है.इस अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस के साथ जापान की जेल में बंद हवलदार तिन तुस टोपनो के पुत्र डॉ. सहगल टोपनो भी उपस्थित थे. उन्होंने अपने संस्मरण को लोगों से साझा किया. उन्होंने कहा कि झारखंड के सभी लोग संकल्पित होकर देश की धर्मनिरपेक्ष पार्टियों को एकजुट कर लोकतंत्र, संविधान और देश की आजादी को बचाने के लिए संघर्ष तेज करेंगे.मौके पर पुष्कर महतो, राजेश यादव, जितेंद्र प्रसाद गुप्ता, इम्तियाज खान, ममता साहू, एहतेशाम प्रवीण, मनोज ठाकुर, श्यामल चक्रवर्ती, मेहुल किरण कुमारी, गोपाल पांडेय, सुनील सिंह, आरती आदि उपस्थित थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp