- रांची के अपराधी को ओडिशा पुलिस ने किया वांटेड घोषित
- दो लाख इनाम भी रखा
Ranchi : झारखंड का रहने वाला अपराधी को ओडिशा पुलिस ने वांटेड घोषित किया है. साथ ही उस पर दो लाख रुपया का इनाम भी रखा है. क्योंझर पुलिस ने जिसे वांटेड घोषित किया है वह रांची के कांके थाना क्षेत्र स्थित बाज़ारटांड का रहने वाला बाबू सिंह, उर्फ शाहनवाज उर्फ सादाब खान है.
सूचना देने वाले का नाम रखा जाएगा गुप्त
हाई प्रोफाइल अपहरण मामले में पुलिस ने बाबू सिंह को वांटेड घोषित किया है. ओडिशा पुलिस ने कहा है कि इस अपराधी के बारे में सूचना देने वाले को दो लाख का इनाम दिया जाएगा. साथ ही पुलिस ने यह भी आश्वस्त किया है कि सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा. फिरौती मांगने के मामले में ओडिशा पुलिस को इस अपराधी की तलाश हैं.
खनन उपाध्यक्ष के अपहरण से जुड़ा है मामला
क्योंझर पुलिस ने सात फरवरी को हुए चर्चित क्योंझर खनन उपाध्यक्ष निमानंद प्रधान अपहरण मामले का खुलासा करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ किसादाब खान ने निमानंद प्रधान के ऑफिस के एक ड्राइवर की मदद से उनका अपहरण किया था. एक साल पहले ही इसकी योजना बनाई थी. पुलिस के अनुसार, ड्राइवर ने अपने ऑफिस में लड्डू बांटे और कहा कि उसने नई कार खरीदी है. लड्डू में नशीला पदार्थ मिला होने के कारण निमानंद के ड्राइवर आकाश और एक अन्य ड्राइवर बेहोश हो गए. योजना के अनुसार, निमनंदा ने दूसरे ड्राइवर फिरोज से उसे अपने घर छोड़ने को कहा. इसका फायदा उठाकर उन्होंने उसका अपहरण कर लिया और उसे झारखंड ले गये. इसके बाद अपहरणकर्ता ने खनन उपाध्यक्ष के परिवार वालों से दो करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी. इसी मामले में पुलिस को मास्टरमाइंड बाबू सिंह उर्फ सादाब खान की तलाश है.
Leave a Comment