Search

रांची : चेशायर होम रोड में अज्ञात अपराधियों ने व्यक्ति को मारी गोली, रिम्स में भर्ती

Ranchi :   सदर थाना क्षेत्र के चेशायर होम रोड में अज्ञात अपराधियों ने जितेंद्र नाम के एक व्यक्ति को गोली मार दी. यह घटना रविवार देर रात की है. जितेंद्र को गोली में बांह में लगी है. गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों की वहां भीड़ जमा हो गयी. आनन-फानन में जितेंद्र को रिम्स में भर्ती कराया. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर सदर थाना की टीम पहुंच गयी और जांच में जुट गयी है. (पढ़ें, एशिया">https://lagatar.in/asia-cup-cm-congratulated-on-the-victory-of-team-india-said-this-victory-is-dedicated-to-determination-restraint-and-discipline/">एशिया

कप : टीम इंडिया की जीत पर सीएम ने दी बधाई, कहा – यह जीत दृढ़ इच्छाशक्ति, संयम और अनुशासन को समर्पित)

जितेंद्र महतो खतरे से बाहर 

जितेंद्र महतो की स्थिति खतरे से बाहर है. जितेंद्र महतो ने पुलिस को बताया वो रिम्स की तरफ से चेशायर होम रोड स्थित अपने घर बाइक से जा रहे थे. तभी बरियातू कब्रिस्तान के पास से स्कूटी सवार दो लोगों ने उनका पीछा किया. जैसे ही वो चेशायर होम रोड स्थित अपनी गली में घूसे, स्कूटी सवार बदमाशों ने उनके ऊपर गोली चला दी. जितेंद्र ने बताया कि उनका छोटानागपुर स्कूल वाले से जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है. उसने इस घटना के पीछे कुछ लोगों पर आशंका जाहिर की है. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/what-will-happen-in-jharkhand-why-boiled-from-sub-capital-to-capital/">झारखंड

में क्या होगा? क्यों उबला उपराजधानी से राजधानी तक… जरूर पढ़ें अपने प्रिय अखबार शुभम संदेश में [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp