सर्वर ठप होने से मार्क जुकरबर्ग को हुआ भारी नुकसान, कुछ ही घंटों में गंवाये 600 करोड़ डॉलर
अपराधी के पास से दो पिस्टल बरामद
पकड़े गये अपराधी को कारोबारी ने पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस ने उसके पास से दो पिस्टल बरामद किये है. और अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है. पुलिस मौके से फरार हुए अपराधियों की गिरफ्तारी में जुट गई है. बताया जा रहा है कि यह घटना आर्यन ढाबा से करीब 500 मीटर की दूरी पर घटी है. गौरतलब है कि बीते दिन आर्यन ढाबा में अपराधियों ने बीजेपी नेता जीतराम मुंडा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसे भी पढ़ें -दुमका">https://lagatar.in/dumka-pilar-of-bilankadi-bridge-collapsed-ban-on-movement-of-big-vehicles/">दुमका: बिलंकादी पुल का पिलर धंसा, बड़े वाहनों के आवागमन पर लगी रोक [wpse_comments_template]

Leave a Comment