Ranchi: पल्ली खेल समिति द्वारा आयोजित आगमन उत्सव में लोयला ग्राउंड में दूसरे दिन भी लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. दूसरे दिन दो नृत्य और दो बैंड की प्रस्तुति हुई, जिसमें पत्थल कुदुवा और मौनोज समरी की टीमों ने नृत्य प्रस्तुत कर मैदान में समा बांध दिया. वहीं संदीप बैंड और सरेनेटी द बैंड की प्रस्तुति ने लोगों का उत्साह और बढ़ाया. मेले में 100 स्टॉल लगाए गए हैं. मेनरोड से लेकर लोयला ग्राउंड तक विद्युत लाइटों से सजावट की गई है. सड़क के दोनों ओर चमचमाती लाइटें लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं. रंग-बिरंगी लाइटों से रौशन चकरी काटते झूले और लजीज व्यंजनों के स्टॉलों का भी अलग ही आकर्षण है.
मैदान तक आने के लिए लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसका खास ख्याल रखा जा रहा है. मेला उत्सव के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों को सहयोग देने के लिए विभिन्न स्थानों पर गार्ड और कार्यकर्ताओं की तैनाती की गई है.
इसे भी पढ़ें –बिल्डर के खिलाफ अवैध निर्माण व एकरारनामा के अनुसार सभी सुविधाएं नहीं देने को लेकर SSP से की शिकायत
Leave a Reply