Ranchi : दुर्गा पूजा के बाद आज रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने जनता दरबार लगाया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे, जिनमें ज्यादातर ग्रामीण इलाकों से आए थे. उपायुक्त ने ग्रामीणों की समस्याएं प्राथमिकता से सुनीं और कई मामलों का निपटारा मौके पर ही कर दिया.
महिला की पेंशन की समस्या का तुरंत समाधान
एक महिला ने शिकायत की कि उसे वृद्धा पेंशन नहीं मिल रही है. जांच में पता चला कि पेंशन तो स्वीकृत है और राशि बैंक खाते में जा रही है, लेकिन KYC अपडेट नहीं होने के कारण पैसे निकल नहीं रहे थे. उपायुक्त ने बैंक को तुरंत KYC अपडेट कर DBT चालू करने का निर्देश दिया.
परिवार से बेदखल बुजुर्ग पहुंचे जनता दरबार
डोरंडा के एक बुजुर्ग ने बताया कि उनके बेटों ने उन्हें घर और जमीन से बेदखल कर दिया है. अपनी व्यथा सुनाते हुए वे भावुक हो गए.
इस पर उपायुक्त ने सिटी एसपी और अंचल अधिकारी को तुरंत कार्रवाई करने का आदेश दिया.
जमीन से जुड़े मामलों पर उपायुक्त का सख्त निर्देश
जनता दरबार में दाखिल-खारिज, सीमांकन, दोहरी जमाबंदी, अवैध कब्जा जैसी कई भू-राजस्व से जुड़ी शिकायतें आईं.
उपायुक्त ने खुद दस्तावेज देखे और संबंधित अधिकारियों से फोन पर बात कर जल्द समाधान करने को कहा.
राहे के धनंजय महतो की शिकायत का निपटारा मौके पर
राहे अंचल के धनंजय महतो ने अपनी खरीदी हुई जमीन के प्लॉट नंबर में गलती की शिकायत की.
उपायुक्त ने वहीं से अंचल अधिकारी से बात की और समस्या का तुरंत समाधान कराया.
खतियानी रैयतों की जमीन की सुरक्षा का आदेश
बुंडू के एक खतियानी रैयत ने बताया कि उनके पुश्तैनी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है. इस पर उपायुक्त ने कहा कि खतियानी रैयतों की जमीन पर कोई भी कब्जा न करे, यह सुनिश्चित करें. सभी अंचल अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए.
हर मंगलवार अंचल स्तर पर भी जनता दरबार
उपायुक्त ने बताया कि ग्रामीणों की सुविधा के लिए हर मंगलवार को सभी अंचल कार्यालयों में जनता दरबार लगाया जा रहा है, ताकि लोगों की समस्याएं वहीं हल हो सकें.
मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की शिकायतें भी आईं
कुछ लोगों ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से जुड़ी शिकायतें भी दीं. उपायुक्त ने सामाजिक सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को उन्हें जल्द निपटाने का निर्देश दिया.
उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि जनता दरबार का मकसद है
लोगों की समस्याओं का तेजी और पारदर्शी तरीके से समाधान करना, ताकि प्रशासन की सेवाओं का सीधा फायदा जनता को मिल सके.
Leave a Comment