Ranchi: कठहल मोड़ स्थित पुंदाग में राधा कृष्ण मंदिर में तीसरे दिन भी भक्तों का जैनसलाब उमड़ा. मंदिर में संत शिरोमणि स्वामी सदानंद जी महाराज ने मंगलवार को भागवत कथा सुनाया. उन्होंने भगवान कृष्ण और सखा सुदामा लीला की मार्मिक प्रसंगों का वर्णन किया. प्रेम भाव से श्रीमद्भागवत का पूजन किया. स्वामी श्री सदानंद जी महाराज ने भक्तों को भागवत कथा सुनाया. कहा कि दुख- सुख को समझने वाले जिस धैर्यवान पुरुष को एक इंद्रियों के विषयों के संजोग व्याकुल नहीं करते वह मोक्ष के योग्य नहीं हैं. भगवान श्री कृष्ण के प्रति गोपियों के हृदय में प्रेम का भी वर्णन किया.
कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के परम मित्र सुदामा जी थे. जिनकी कथा पूरे संस्रार में प्रसिद्ध है. श्री सुदामा जी के एक मुट्ठी चावल के बदले अपना जैसा वैभव प्रदान किया. प्रतिमाएं ही देवता नहीं होती है. भक्ति की प्राप्ति सत्संग से होती है. जिसे भक्ति प्राप्त हो जाती है. वही भगवान की उपासना करता है. कृष्ण-सुदामा के प्रसंग तथा कृष्ण सुदामा के मिलन पर पूरा मंदिर परिसर आनंदित भाव-विभोर हो गया. स्वामी टहल किशोर महाराज, स्वामी श्यामानंद महाराज, जगत राज महाराज, स्वामी मोहन प्रियाचार्य जी महाराज द्वारा अमृत कथा, वाणी चर्चा एवं बीतक कथा तथा सुंदर सुमधुर भजनों का श्रवण करा कर सभी भक्तों को आनंद- विभोर कर दिया. महाआरती एवं प्रसाद वितरण के साथ कथा का समापन हुआ.
मौके पर कार्यक्रम मे मुख्य रूप साध्वी मीणा महाराज, साध्वी पूर्णा महाराज, ट्रस्ट के अध्यक्ष डूंगरमल अग्रवाल, उपाध्यक्ष निर्मल जालान, राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, सचिव मनोज चौधरी, नवल अग्रवाल, सज्जन पाड़िया, विजय अग्रवाल, संजय सर्राफ, ओम सरावगी, निर्मल छावनिका, विष्णु सोनी, मनीष जालान, विशाल जालान, नंदू चौधरी, पूरणमल सराफ, सुरेश चौधरी, सुरेश भगत, शिव भगवान अग्रवाल, सुनील पोद्दार, चिरंजी लाल खंडेलवाल, विनय कुमार, पवन तिवारी, रवि कुमार, श्रवण कुमार, प्रेमचंद श्रीवास्तव समेत अन्य मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – मुख्य चुनाव आयुक्त ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा की, 5 फरवरी को वोट पड़ेंगे, 8 को मतगणना