Search

रांचीः CRPF 133 बटालियन ने वाईबीएन स्कूल में किया वृक्षारोपण

Ranchi: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 133 बटालियन ने वाईबीएन स्कूल धुर्वा में वृहद पैमाने पर वृक्षारोपण किया. इसका नेतृत्व कमांडेंट अमित कुमार ने किया. इस मौके पर डॉ जय सूर्या, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एसजी संदीप द्विवेदी, द्वितीय कमान अधिकारी, मृत्युंजय कुमार, उप कमाडेंट, एसएस देव उप. कमांडेंट, वाईबीएन पब्लिक स्कूल के रामजी यादव, निदेशक, डॉ चांदनी नाथ, प्रधानाचार्य, अध्यापक और स्कूली बच्चे शामिल रहे. इसे पढ़ें- हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-mla-amba-prasad-reprimanded-keredari-co-sought-written-explanation/">हजारीबाग

: विधायक अंबा प्रसाद ने केरेडारी सीओ को लगाई फटकार, मांगा लिखित स्पष्टीकरण
इस अवसर पर कमांडेंट अमित कुमार ने कहा कि आज के दौर में शहरीकरण, औद्योगीकरण के लिए पेड़ों की अंधाधुंध कटाई की जा रही है. जिस वजह से हमारे पर्यावरण का संतुलन दिन ब दिन बिगड़ता जा रहा है. बढ़ते प्रदूषण और घटती वर्षा ऋतु को बढ़ाने के लिए वृक्षारोपण जरूरी है. इस अभियान के दौरान 1500 पौधे लगाए गए. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-burn-ward-built-at-a-cost-of-lakhs-turned-into-ruins-patient-upset/">धनबाद

: लाखों की लागत से बना बर्न वार्ड खंडहर में तब्दील, मरीजों की बढ़ी परेशानी
[wpse_comments_template] 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp