Search

रांची : क्यूरेस्टा हॉस्पिटल का शुभारंभ, अब रुपये के अभाव में नहीं रुकेगा इलाज

Ranchi :  रांची के डीपा टोली स्थित क्यूरेस्टा हॉस्पिटल मंगलवार से लोगों के लिये खुल गया. इस हॉस्पिटल के खुलने से रांची सहित झारखंड वारियों की स्वास्थ्य सेवा में बढोत्तोरी हो गयी. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने फीता काटकर इस हॉस्पिटल का उद्घाटन  किया. झारखंड के सबसे बड़े हॉस्पिटल चेन के उद्दघाटन के मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने खुशी जाहिर की और कहा कि मरीजों की बेहतर चिकित्सा सेवा से बढ़कर दूसरा कुछ और नहीं. इसे भी पढ़ें-29">https://lagatar.in/irfan-who-talks-about-the-displeasure-of-8-mlas-in-29-months-of-power-claims-hemant-government-will-last-for-25-years/">29

माह की सत्ता में 8 विधायकों की नाराजगी की बात करने वाले इरफान का दावा, 25 साल तक रहेगी हेमंत सरकार

हॉस्पिटल ईएमआई सुविधा देगा

स्वास्थ्य मंत्री ने इस दौरान यह भी कहा कि प्रख्यात  नेफ्रोलॉजिस्ट और ग्रुप के वाइस चेयरमैन डॉ. घनश्याम सिंह के नेतृत्व में क्यूरेस्टा हॉस्पिटल चिकित्सीय सेवा भाव की मिसाल बनेगा. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने इस मौके पर क्यूरेस्टा हॉस्पिटल ग्रुप के इस शानदार पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह पहला हॉस्पिटल ग्रुप है जो मरीजों को ईएमआई सुविधा देगा. मतलब साफ है किसी भी मरीज का इलाज पैसे के अभाव में नहीं रुकेगा. इसे भी पढ़ें-शशि">https://lagatar.in/shashi-tharoor-made-fun-of-the-kashmir-files-then-vivek-agnihotri-reminded-the-late-sunanda-pushkar/">शशि

थरूर ने उड़ाया The Kashmir Files का मजाक, तो विवेक अग्निहोत्री ने स्वर्गीय सुनंदा पुष्कर की याद दिलायी https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/88-5.jpg"

alt="रांची : क्यूरेस्टा हॉस्पिटल का शुभारंभ, अब रुपये के अभाव में नहीं रुकेगा इलाज" width="825" height="400" />

तीन और नये हॉस्पिटल  खोलने की योजना

इस मौके पर मौजूद क्यूरेस्टा हॉस्पिटल ग्रुप के चेयरमैन अविनाश कुमार ने कहा कि जल्द ही रांची के इरबा में एक सौ बेड का सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल खुलेगा. साथ ही क्यूरेस्टा हॉस्पिटल चेन के तहत जल्द ही तीन और नये हॉस्पिटल बोकारो , देवघर और बिहार के नवादा में खोलने की योजना है. चेयरमैन अविनाश कुमार ने आगे यह भी भरोसा दिलाया  कि कोलकाता नारायणा हेल्थ ग्रुप के साथ जुड़कर क्यूरेस्टा हॉस्पिटल गरीब और जरूरतमंद मरीजों के लिए हर समय प्राथमिकता के साथ अपनी सेवा लेकर उपलब्द्ध रहेगा.गौरतलब है कि क्यूरेस्टा हॉस्पिटल ग्रुप ने अपनी सेवा भाव के तहत हाल ही में पत्रकार और उनके परिजनों के लिए साठ प्रतिशत छूट की घोषणा की थी. रांची प्रेस क्लब के साथ एमओयू करते हुए क्यूरेस्टा ने यह भी एलान किया है कि न केवल पत्रकार बल्कि समाज के हर वर्ग , हर तबके के लिए हम चौबीस घंटे तत्पर और उपलब्द्ध रहेंगें. इसे भी पढ़ें-धार्मिक">https://lagatar.in/politics-of-religious-fanaticism-can-turn-any-country-into-sri-lanka/">धार्मिक

उन्माद की राजनीति किसी भी देश को श्रीलंका बना दे सकती है

ये थे उपस्थित

क्यूरेस्टा ग्लोबल  ग्रुप के पहले हॉस्पिटल के शुभारंभ के मौके पर ग्रुप से जुड़े वाइस चेयरमैन सह मेडिकल डायरेक्टर डॉ घनश्याम सिंह , डॉ आर के चतुर्वेदी , डॉ. उदय प्रताप सिंह, डॉ ज्ञान रंजन , श्री सावन शिवेश , श्री बी के पांडेय  सहित शहर के कई गणमान्य लोग भी मौजूद थे.इस अवसर पर आईएमए नेशनल प्रेसिडेंट डॉ. शरद अग्रवाल, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. पुनीत खन्ना, curesta इनफिनिटी के डायरेक्टर उत्सव गांगुली, क्यूरस्टा सीईओ अशोक सेन,curesta medura के डायरेक्टर पंकज कुमार, क्यूरपैथ लैब के Dr ज्योत्सना,curesta के जोनल हेड विनीत कुमार मौजूद थे.   [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp