कलेक्टर पर रुपए मांगने का आरोप गलत : सिटी मैनेजर
साइबर अपराध की घटनाओं के लिए चर्चित है झारखंड
कार्यक्रम का मंच संचालन कर रहे कार्यकारिणी सदस्य राहुल साबू ने कहा कि नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के ताजे आंकडे बताते हैं कि झारखण्ड साइबर अपराध की घटनाओं के लिए काफी चर्चित है. जब एक व्यक्ति अपनी निजता पर प्रहार होने के अंदेशे से मानसिक तनाव में रहे तो कानून और प्रशासन ही उसे बल दे सकता है. चैंबर महासचिव डॉ. अभिषेक रामाधीन ने धन्यवाद करते हुए विभाग द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता कार्यक्रम की सराहना की और लोगों को साइबर अपराध से स्वयं को जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने इस बात पर भी चिंता जताई कि गूगल और सोशल मीडिया ने लोगों को एक प्रोडक्ट बना दिया है. लोगों को सावधानी बरतते हुए सोशल मीडिया का उपयोग करना चाहिए. कार्यक्रम में साइबर क्राइम की डीएसपी नेहा बाला के अलावा अपराध, अनुसंधान, साइबर पुलिस के पुलिस निरीक्षक एवं विभागीय कर्मी मौजूद थे. बैठक में चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, अमित शर्मा, महासचिव डॉ. अभिषेक रामाधीन, सह सचिव शैलेष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुनिल केडिया, लॉ एंड ऑर्डर उप समिति चेयरमैन प्रवीण लोहिया, कार्यकारिणी सदस्य राहुल साबू, अनिश बुधिया, पूर्व अध्यक्ष ललित केडिया, मनोज नरेडी, पवन शर्मा, सदस्य आरके चौधरी, दीनदयाल बरनवाल, आस्था किरण, पूनम आनंद, शषांक भारद्वाज, सुबोध जयसवाल, मृणाल मिश्रा, मुकेष झा, भूपेंद्र जग्गी, जसविंदर सिंह, मनोज मिश्रा, संजीव पोद्दार, वर्षा मिंज, आनंद जालान समेत सैकडों लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें–किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-when-the-cobra-tried-to-bite-people-killed/">किरीबुरू: कोबरा ने डंसने का किया प्रयास तो लोगों ने मार दिया [wpse_comments_template]

Leave a Comment