Ranchi : साइबर अपराध, आर्थिक और तकनीकी प्रगति के लिए बड़ी चुनौती है. यह बातें झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (FJCCI) की सूचना प्रौद्योगिकी उप समिति के चेयरमैन मनोज मिश्रा ने बुधवार को उप समिति की बैठक में कहीं. चैंबर भवन में हुई इस बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. मनोज मिश्रा ने झारखंड में बढ़ते साइबर अपराधों पर चिंता व्यक्त की.इसके खतरों से व्यापारियों व आम लोगों को बचाने के लिए सामूहिक जागरूकता पर बल दिया. साथ ही बचाव के लिए उपकरणों की भी जरूरत बतायी. बैठक में मनोज कुमार मिश्रा व अल्तमश आलम ने "ट्रांसफॉर्मिंग बिज़नेस फॉर टुमॉरो, एआई इन एक्शन" विषय पर एक सत्र आयोजित करने की घोषणा की. इस सत्र का आयोजन 10 मई को होगा. इसमें शामिल होने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसका लिंक 10 अप्रैल से ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा. उप समिति ने सभी व्यापारियों, पेशेवरों व अन्य लोगों को इस कार्यशाला में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. चैंबर महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने एआई की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए इसके इस्तेमाल को बढ़ाना देने पर जोर दिया. बैठक में डॉ संतोष कुमार, आनंद सहाय, माला कुजूर सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : अनिल">https://lagatar.in/bjps-ranchi-bandh-on-thursday-in-protest-against-anil-tigers-murder/">अनिल
टाइगर की हत्या के विरोध में गुरुवार को भाजपा का रांची बंद
रांची : आर्थिक व तकनीकी विकास में साइबर अपराध बड़ी चुनौती- चैंबर

Leave a Comment