Ranchi : चक्रवातीय तूफान यास को लेकर रांची सहित झारखंड में अलर्ट जारी कर दिया गया है. मंगलवार को डीसी छवि रंजन ने आपदा प्रबंधन समिति के साथ बैठक की. बैठक में ऑक्सीजन रिफिलिंग में बैकअप, बिजली विभाग, नगर निगम, आपूर्ति विभाग आदि विभागों को उन्होंने अलर्ट रह तूफान से निपटने के लिए तैयारियां दुरुस्त रखने का निर्देश दिया.
किसी तरह की जानकारी देने के लिए 0651-2207784 पर कर सकते है संपर्क
तूफान के दौरान विधि- व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कंट्रोल रूम को प्रशासन ने एक्टिव कर दिया है. कंट्रोल रूम में मजिस्ट्रेट को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. लोग इस दौरान किसी तरह की जानकारी देने के लिए 0651-2207784 पर संपर्क कर सकते हैं. डीसी ने निर्देश दिया है कि किसी भी परिस्थिति में कम्युनिकेशन गैप नहीं होना चाहिए.
इसे भी पढ़ें - सरकार,">https://lagatar.in/some-orders-of-the-government-dc-minister-against-which-the-petitioners-got-relief-from-the-high-court/69530/">सरकार,
डीसी, मंत्री के कुछ ऐसे आदेश जिसके खिलाफ याचिका दायर करने वालों को हाईकोर्ट से मिली राहत
ऑक्सीजन रिफिलिंग स्टेशन को बैकअप रखने का दिया निर्देश
बैठक की जानकारी देते हुए डीसी ने बताया कि तूफान के दौरान कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चलता रहे इसके लिए ऑक्सीजन रिफिलिंग स्टेशन से बात की गई है. उन्हें बैकअप रखने का निर्देश दिया गया है. आकस्मिक कारणों से बिजली आपूर्ति प्रभावित होने की स्थिति में सभी ऑक्सीजन रिफिलिंग स्टेशन बैकअप तैयार रखने का निर्देश दिया है. इसमें मुख्य रूप से सदर अस्पताल और रिसालदार सीएचसी को चिन्हित किया गया है. दोनों हॉस्पिटलों के लिए 48 घंटे का बैकअप तैयार किये जाने की बात कही गई है.
बिजली विभाग ने तूफान से इससे निपटने के लिए बनाई टीम, कहा- सभी टीमें अलर्ट मोड पर
इस अवसर पर बिजली विभाग को भी तूफान के दौरान सतर्क रहने का निर्देश दिया गया. विभाग ने इससे निबटने के लिए बनाई गई टीम की जानकारी दी. और कहा कि सभी टीमें अलर्ट हैं. इनके साथ पदाधिकारियों को भी तैयार रहने के लिए टैग कर दिया गया है. कहीं भी पोल या तार टूटने की जानकारी मिलती है तो टीम तुरंत एक्टिव होगी. डीसी ने विभाग को इस दौरान बिजली से होने वाली दुर्घटना से किसी की मौत ना हो, यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें - Lagatar">https://lagatar.in/jharkhand-government-saying-corona-is-getting-reduced-we-found-74-deaths-47-days-15-villages-1654-sick/69485/">Lagatar
investigate : झारखंड सरकार कह रही- कम हो रहा कोरोना, हमने पाया 15 गांव में 47 दिन में 74 की मौत, 1654 बीमार
पेड़ गिर जाने या मवेशी की मौत पर नगर निगम तुरंत हो एक्टिव - डीसी
बैठक में डीसी ने तूफान से होने वाले नुकसान की आशंका को देखते हुए नगर निगम को भी सचेत रहने को कहा है. उन्होंने कहीं भी पेड़ गिर जाने या फिर मवेशी की मौत पर अधिकारी को तुरंत एक्टिव होने का निर्देश दिया. तूफान को देखते हुए सभी प्रखंडों में अस्थाई शेल्टर होम बनाए गए हैं. इन शेल्टर होम्स में लोगों के रहने, खाने-पीने आदि की व्यवस्था होने की बात कही गई.
आकस्मिक कोष से खाद्यान्न आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त रखने का दिया निर्देश
बैठक में डीसी ने खाद्य आपूर्ति विभाग को भी तैयार रहने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि आकस्मिक कोष से की जाने वाली खाद्यान्न आपूर्ति व्यवस्था दुरुस्त रखें. उन्होंने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यकता पड़ने पर लोगों को इस कोष से खाद्यान्न उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
[wpse_comments_template]
Leave a Comment