Ranchi: रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने शुक्रवार को शहर अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. डीसी ने कार्यालय में उपस्थित कर्मियों की उपस्थिति पंजी और बायोमेट्रिक की जांच की. कार्यालय में अनुपस्थित पाए गए एक लिपिक और राजस्व कर्मचारी को शो-कॉज़ करने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें –हैदराबाद भगदड़ : हाईकोर्ट से फिल्म पुष्पा फेम अल्लू अर्जुन को जमानत मिली, लोअर कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था
लंबित मामलों की भी ली जानकारी
डीसी ने अंचल अधिकारी मुंशी राम से दाखिल-खारिज के लंबित मामलों की जानकारी ली और पंजी- 2 के परिशोधन पोर्टल के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. डीसी ने अंचल कार्यालय परिसर का भ्रमण किया. उन्होंने अंचल अधिकारी को कार्यालय के आधारभूत संरचना को अधिक सुदृढ़ बनाने का निर्देश दिया.
वहीं डीसी ने सभी अंचल कर्मियों को दक्षता-पूर्वक और पूरी पारदर्शिता के साथ जन कर्तव्यों का निर्वहन करने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि सभी कर्मचारी समय से कार्यालय आएं. अपने कार्यालय को साफ-सुथरा रखें. कहा कि सभी कर्मचारियों के कार्यालय आगमन-प्रस्थान के समय की जांच बायोमेट्रिक हाजिरी से होगी.
इसे भी पढ़ें – CM हेमंत ने पत्नी संग बाबा बैद्यनाथ धाम में की पूजा, राज्यवासियों की खुशहाली की कामना की
Leave a Reply