Ranchi : रांची उपायुक्त छवि रंजन ने शनिवार को बेड़ो प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अंचल कार्यालय में होने वाले कामों की जानकारी ली. उन्होंने म्यूटेशन, अलग-अलग विभागों को भूमि हस्तांतरण, अतिक्रमण हटाओ अभियान, अवैध जमाबंदी, आगत-निर्गत पंजी, नीलाम पत्रवाद, लगान निर्धारण के मामले, जिला से गए पत्रों के कंप्लायंस, कैशबुक एवं भूमि से संबंधित अन्य मामलों की जांच की. उपायुक्त ने अंचलाधिकारी से म्यूटेशन रिजेक्शन को लेकर पूछताछ करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये. ऑनलाइन म्यूटेशन के संबंध में विजय उरांव राजस्व उपनिरीक्षक द्वारा समय पर रिपोर्ट नहीं करने पर उपायुक्त ने नाराजगी जाहिर की. उनपर कार्रवाई के लिए अंचलाधिकारी को पत्र प्रेषित करने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-sdm-said-talks-will-be-held-with-bccl-management-in-parvati-death-case-on-march-27-as-well-as-the-last-rites-of-the-dead-body-will-be-held/">धनबाद
: एसडीएम ने कहा – 27 मार्च को पार्वती मौत मामले में बीसीसीएल प्रबंधन से होगी वार्ता , साथ ही शव का अंतिम संस्कार भी होगा [wpse_comments_template]
रांची डीसी छवि रंजन ने बेड़ो प्रखंड सह अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण, दिये कई निर्देश

Leave a Comment