Search

रांचीः डीसी ने व्यवसायियों के साथ की बैठक, हाइजीन मेंटेन करने का निर्देश

Ranchi: हाइजीन रेटिंग को लेकर शनिवार को रांची डीसी छवि रंजन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्श समिति की बैठक की गई. अवसर पर हाइजीन रेटिंग के तहत अधिक से अधिक संख्या में डेयरी व्यवसायों, बेकरी, कैटरिंग, होटल की जांच करने का निर्देश दिया गया. ईट राइट इंडिया रांची के तहत 1 अप्रैल से जिला अंतर्गत सभी यूनिवर्सिटियों, स्कूलों, रिमांड होम, जेल, रिम्स, आईआईएम, ओल्ड एज होम, आंगनबाड़ी केंद्रों, ट्राईबल हॉस्टल में ईट राइट कैंपस कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण और कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. फिलहाल रिम्स, बीआईटी मेसरा, बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी को ईट राइट कैंपस के तहत जांच करने का निर्देश दिया गया है. इस अवसर पर डीसी ने विभिन्न चीजों को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये.

बैठक के दौरान इनकी रही उपस्थिति

बैठक में अपर समाहर्ता रांची, अनुमंडल पदाधिकारी रांची सदर एवं बुंडू, सिविल सर्जन, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, अधिवक्ता रांची वेटरनरी कॉलेज, चेंबर ऑफ कॉमर्स से मनीष श्रॉफ, सहायक लोक अभियोजक पुष्पा सिन्हा, अपर लोक अभियोजक देवेंद्र नाथ द्विवेदी जिला अभियोजन कार्यालय रांची और खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी रांची उपस्थित थे. https://lagatar.in/woman-harassed-by-boyfriend-tried-to-commit-suicide-on-the-street-people-rushed-to-the-police-station/43168/

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp