- कंस्ट्रक्शन में देरी पर रांची डीसी ने इंजीनियर को लगायी फटकार
- फिलहाल ऑक्सीजन और आईसीयू बेड की कमी नहीं
- आने वाले परिस्थिति को देखते हुए बेड की व्यवस्था पर जोर
- जरूरी न हो तो बच्चों और वृद्धों को घरों से न निकलने की अपील
बढ़ रहे कोरोना संक्रमण में मरीजों के लिए ऑक्सीजन और वेंटिलेटर बेड की तैयारी पर जोर दिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने हॉस्पिटल में धीमी गति से हो रहे कंस्ट्रक्शन को लेकर एग्जिक्यूटिव इंजीनियर पर नाराजगी जताई.
काम जल्द खत्म करने का निर्देश
कितने दिन में हॉस्पिटल में नया कोविड फ्लोर बन कर तैयार होने की बात पूछने पर इंजीनियर द्वारा 12 से 15 दिन का समय लगने की बात कही. इसपर डीसी ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए काम जल्द खत्म करें. इन्होंने कहा कि इतना समय नही है. ठेकेदार और एग्जिक्यूटिव इंजीनियर को उन्होंने हॉस्पिटल के तीसरे तल्ले पर 50-60 बेड के साथ जल्द से जल्द वार्ड तैयार करने का निर्देश दिया. ताकि प्रशासन आने वाले परिस्थिति के लिए तैयार रहे.सुरक्षा बलों को डीसी ने लगायी फटकार
इससे पूर्व डीसी ने सदर हॉस्पिटल में कोविड के लिए अलग से बनाये जांच केंद्रों पर मौजूद सुरक्षा बलों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होने पर डांट लगाई. उपस्थित लोगों को भी उन्होंने डिस्टेंस मेन्टेन करने को कहा. इसके बाद डीसी ने हॉस्पिटल के चौथे और पांचवे तल्ले पर मौजूद कोविड के लिए बनाए गए स्पेशल वार्डों का निरीक्षण किया. संबंधित इंचार्ज और सिविल सर्जन से उन्होंने ऑक्सीजन बेड और वेन्टीलेटर्स की जानकारी ली. डीसी ने कहा कि फिलहाल ऑक्सीजन और आईसीयू बेड की कमी नहीं है. आने वाले परिस्थिति को देखते हुए बेड की व्यवस्था पर प्रशासन जोर दे रहा है.जानकारी देते हुए डीसी ने बताया कि हॉस्पिटल में फिलहाल 60 आईसीयू बेड और 58 ऑक्सीजन सपोर्टिंग बेड उपलब्ध है. https://english.lagatar.in/cm-said-on-increases-corona-infection-will-take-decision-at-the-right-time/45321/https://english.lagatar.in/subramaniam-swamys-tweet-when-corona-had-reduced-then-who-got-credit-corona-is-increasing-who-will-take-credit/45346/
https://english.lagatar.in/case-filed-against-accused-for-selling-paddy-in-latehar-lamps-of-garhwa-district/45352/
Leave a Comment