Search

रांची: जनता दरबार में डीसी ने सुनी लोगों की फरियाद

Ranchi: डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने सोमवार को समाहरणालय में जनता दरबार लगाकर जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं. हर शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीसी ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए. मुख्य शिकायतें व निर्देश महिलौंग पंचायत: जलजमाव, ट्रांसफॉर्मर फैक्ट्री में रुकावट और अवैध जमीन बिक्री पर जांच के आदेश. राहे: अवैध बालू ढुलाई की शिकायत पर अनुमंडल पदाधिकारी और खनन पदाधिकारी को निर्देश. नामकुम: पुलिया निर्माण की मांग पर उपविकास आयुक्त को कार्यवाही के निर्देश. बरियातू: जोड़ा तालाब के पास खराब सड़क की शिकायत पर नगर निगम से तत्काल बात कर मरम्मत का निर्देश. चुटिया: होम लोन में आ रही दिक्कत को लेकर बैंक से बातचीत के लिए एलडीएम को आदेश. भूमि विवाद: कई आवेदनों पर अपर समाहर्त्ता को जांच करने को कहा गया. इसे भी पढ़ें – अमेरिका">https://lagatar.in/us-vice-president-jd-vance-reached-akshardham-temple-with-his-family-had-darshan-of-lord-swaminarayan/">अमेरिका

के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस परिवार संग पहुंचे अक्षरधाम मंदिर, भगवान स्वामीनारायण के किये दर्शन

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp