Ranchi: जिला समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में सोमवार को जनता दरबार में डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान का आश्वासन दिया. जनता दरबार में बड़ी संख्या में लोग अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर पहुंचे थे. इनमें सबसे अधिक मामले भू-राजस्व से जुड़े थे. इन शिकायतों पर गंभीरता दिखाते हुए उपायुक्त ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से फोन पर बातचीत की और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी आवेदनों की भौतिक जांच कर त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए. जनता दरबार के दौरान एक महिला ने ऑपरेशन के बाद आंख खराब होने की शिकायत भी उपायुक्त के समक्ष रखी. इस पर भजन्त्री ने सिविल सर्जन कार्यालय से जांच प्रतिवेदन प्राप्त कर आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया. उपायुक्त ने जनता दरबार में आए सभी फरियादियों को आश्वस्त किया कि उनकी शिकायतों की निष्पक्ष जांच कराते हुए शीघ्र कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं के निराकरण में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. रांची जिला प्रशासन ने आम लोगों की सुविधा के लिए `अबुआ साथी` व्हाट्सएप नंबर 9430328080 भी जारी किया है, जिस पर वे अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं. इसे भी पढ़ें- भारत">https://lagatar.in/india-released-water-in-jhelum-river-flood-in-many-areas-of-pakistan-emergency-declared/">भारत
ने झेलम नदी में पानी छोड़ा, पाक के कई इलाकों में बाढ़, आपातकाल

रांची: जनता दरबार में डीसी ने सुनी लोगों की समस्याएं
