Search

रांची: डीसी ने जनता दरबार में सुनी लोगों की फरियाद

Ranchi: डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने मंगलवार को जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों को जांच कर जल्द समाधान करने का निर्देश दिया. जनता दरबार में जमीन, रोजगार, शिक्षा और अवैध बालू खनन से जुड़ी कई शिकायतें आईं. उपायुक्त ने सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया. कुछ प्रमुख मामले संजीवनी महिला समिति ने कोर्ट परिसर में दाल-भात केंद्र के चयन में गड़बड़ी की शिकायत की. उपायुक्त ने इसकी जांच के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी और विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी को निर्देश दिए. श्यामनगर (सिल्ली) में राढू नदी से अवैध बालू उठाव की शिकायत पर उपायुक्त ने एसडीओ और खनन पदाधिकारी को पुलिस के सहयोग से कार्रवाई करने को कहा. अनगड़ा की शिक्षिका नम्रता प्रकाश ने ऑटिज्म से पीड़ित अपने बच्चे के इलाज के लिए शहरी क्षेत्र में तबादले की मांग की. उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया. इसके अलावा भूमि से जुड़े अन्य कई आवेदन भी आए, जिन पर उपायुक्त ने अपर समाहर्त्ता को जांच कर कार्रवाई करने को कहा. इसे भी पढ़ें – PM">https://lagatar.in/pm-modi-leaves-for-saudi-arabia-says-this-visit-will-give-new-impetus-to-strategic-partnership/">PM

मोदी सऊदी अरब के लिए रवाना, बोले-इस यात्रा से रणनीतिक साझेदारी को मिलेगी नई गति

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp